Edited By Pardeep,Updated: 15 Mar, 2022 03:18 AM

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और रूसी अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर काम करना जारी रखेंगे और उनके रिश्ते में कुछ भी नहीं बदलाव आया है। नासा आईएसएस कार्यक्रम
वाशिंगटनः अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और रूसी अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर काम करना जारी रखेंगे और उनके रिश्ते में कुछ भी नहीं बदलाव आया है। नासा आईएसएस कार्यक्रम प्रबंधक जोएल मोंटालबानो ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले, रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने इन आरोपों से इनकार किया था कि वह अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस में छोड़ देगी। मोंटालबानो ने कहा,'अमेरिका-रूस आईएसएस सहयोग के मामले में कुछ भी नहीं बदला है। हम दोनों एक दूसरे के साथ काम करना जारी रखेंगे।‘‘