Edited By Pardeep,Updated: 20 Nov, 2025 12:33 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अनुरोध पर अमेरिका अब सूडान में शांति समझौता कराने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने यह घोषणा वॉशिंगटन स्थित केनेडी सेंटर में बुधवार को सऊदी और अमेरिकी...
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अनुरोध पर अमेरिका अब सूडान में शांति समझौता कराने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने यह घोषणा वॉशिंगटन स्थित केनेडी सेंटर में बुधवार को सऊदी और अमेरिकी अधिकारियों को संबोधित करते हुए की।
ट्रंप ने कहा कि सऊदी अरब ने सूडान में जारी संघर्ष को खत्म करने और स्थिरता लाने के लिए अमेरिका से सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका इस दिशा में जल्द कदम उठाएगा और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
बता दें सूडान पिछले कई वर्षों से राजनीतिक अस्थिरता और संघर्ष का सामना कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर सऊदी अरब और अमेरिका, यहां शांति बहाल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ट्रंप का यह बयान क्षेत्र में शांति प्रयासों को नई दिशा दे सकता है।