हमास हमलाः इजराइल में रेड अलर्ट जारी ! यरुशलम के समर्थन में आए कई बड़े देश, आंतकवाद पर कही ये बात

Edited By Tanuja,Updated: 07 Oct, 2023 05:38 PM

western countries condemn hamas surprise attack

फिलीस्तीनी चरमपंथी संगठन  हमास के बंदूकधारी लड़ाकों द्वारा कम से कम 5000 रॉकेट हमलों के बाद इजराइल में चारों ओर खौफ के मंजर...

इंटरनेशनल डेस्कः फिलीस्तीनी चरमपंथी संगठन  हमास के बंदूकधारी लड़ाकों द्वारा कम से कम 5000 रॉकेट हमलों के बाद इजराइल में चारों ओर खौफ के मंजर नजर आ रहे हैं। हमास के लड़ाकों ने  गाजा पट्टी से रॉकेट हमले के बाद पैराग्लाइडिंग, सड़क मार्ग और अन्य रास्तों से इजराइल में घुसकर जो सामने पड़ा उसी को गोली उड़ा दिया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले को युद्ध  बताते हुए पूरे इजराइल में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।  इजराइल पर हुए इस अचानक हमले से दुनिया भी हैरान और कई देश यरुशलम के समर्थन में उतर आए हैं।

 

अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, यूक्रेन, यूनान,सऊदी अरब और जर्मनी ने इजराइल का साथ देते हुए इन हमलों की कड़ी निंदा की है। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटेन साफ तौर पर फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास की ओर से इजराइल पर किए गए अप्रत्याशित हमले की निंदा करता है। जेम्स क्लेवरली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा यूके हमेशा इजराइल की अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करेगा।"  फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने भी इजराइल पर हमले की निंदा करते हुए कहा, "फ्रांस इजराइल और इन हमलों के पीड़ितों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करता है।यह आतंकवाद को पूरी तरह से खारिज करने और इजराइल की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।" 

 


अमेरिकी व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि वाशिंगटन हमले की निंदा करता है और संवेदना व्यक्त करता है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलविन ने कहा कि अमेरिका स्पष्ट रूप से इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए अकारण हमलों की निंदा करता है। आतंकवाद का कभी कोई औचित्य नहीं होता। हम इजराइल की सरकार और लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और इन हमलों में मारे गए इजराइली लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। 

इस हमले को  लेकर  सऊदी अरब ने हमास और इजराइल से तनाव को रोकने का आह्वान किया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है। सऊदी मंत्रालय ने कब्जे के बारे में बार-बार दी गई चेतावनियों को रेखांकित किया और एक विश्वसनीय शांति प्रक्रिया का आह्वान दोहराया।जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए। एनालेना बेयरबॉक ने कहा, "मैं गाजा से इजराइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करती हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा और रॉकेट हमले तुरंत बंद होने चाहिए।हम इजराइल के साथ पूरी एकजुटता और अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत आतंक के खिलाफ अपनी रक्षा करने के उसके अधिकार के साथ खड़े हैं।"

 

यूक्रेन ने भी इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि वह “इजराइल के खिलाफ चल रहे चरमपंथी हमलों की कड़ी निंदा करता है, जिसमें येरुशलम और तेल अवीव में नागरिक आबादी के खिलाफ रॉकेट हमले किए गए हैं।” यूक्रेन ने कहा, "हम अपनी और अपने लोगों की रक्षा के अधिकार में इजराइल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हैं।''

 

उधर, इजराइली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा, "यह एक संयुक्त हमला था जो पैराग्लाइडर के माध्यम से, समुद्र के माध्यम से और जमीन के माध्यम से हुआ।" उन्होंने कहा, ''हम गाजा पट्टी के आसपास लड़ रहे हैं। " बता दें किक हमास के हमले में कम से कम 22 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है और सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं।  हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की सेना को हमास के चरमपंथियों के घुसपैठ वाले शहरों को खाली करने का  आदेश दियाहै।   इजराइली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फिलीस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का सुझाव दिया गया है। इजराइल के विदेश मंत्रालय की ओर से मैनेज किए जाने वाले X अकाउंट से कहा गया है, ''हम युद्ध में हैं. हम अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे. हम आतंक के आगे नहीं झुकेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्दोषों को नुकसान पहुंचाने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!