CAA अब हटने वाला नहीं, विरोध करने वालों को बदलना होगा: RSS प्रचारक इंद्रेश

Edited By Updated: 18 Jan, 2020 06:15 PM

caa no longer shifting protesters change rss pracharak indresh

जम्मू में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस जो कि पाकिस्तान के मौजूदा हालात और सीएए को लेकर भारत में भ्रांतियां फैलाई जा रही है, उसको लेकर एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में आर एस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पहले यह बिल...

जम्मू(रविंदर कुमार): जम्मू में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस जो कि पाकिस्तान के मौजूदा हालात और सीएए को लेकर भारत में भ्रांतियां फैलाई जा रही है, उसको लेकर एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में आर एस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पहले यह बिल सीएबी था संशोधन करने के बाद सीएए हो गया। यह दोनों सदनों में पास हुआ है और उसके बाद राष्ट्रपति की मुहर लगी है अब यह बिल लागू हो चुका है ना ही बदलेगा और ना ही हटाया जाएगा। अलबत्ता जो विरोध कर रहे हैं उनको ही अपनी सोच बदलना होगा।

PunjabKesari

जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए कहा कि यह कांग्रेस के समय से लागू हुआ है और सभी स्वास्थ्य विभाग इसका प्रचार कर रहा है। जिस तरह से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है यह किसी धर्म जाति से नही है बल्कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनोती है। सभी धर्मों को चाहिए कि दो ही बच्चे पैदा करें और यह जरूरत भी है क्योंकि भारत में सिर्फ तीन प्रतिशत ही जमीन है बाहरी देशों में जनसंख्या कम है और साधन ज्यादा है। हालांकि इस को सभी पार्टियों ने स्वीकार किया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!