2014 के बाद देश में बने 15 एम्स, 7 आईआईएम और 16 ट्रिपल आईटी: मोदी

Edited By Yaspal,Updated: 19 Oct, 2020 05:57 PM

15 aiims 7 iims and 16 triple its made in india after 2014 modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर यूनिवर्सिटी के शताब्दी दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि बीते 5-6 सालों में उच्च शिक्षा में हो रहे प्रयास सिर्फ नए इंस्टीट्यूशन खोलने तक ही सीमित नहीं हैं। इन संस्थानों में...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर यूनिवर्सिटी के शताब्दी दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि बीते 5-6 सालों में उच्च शिक्षा में हो रहे प्रयास सिर्फ नए इंस्टीट्यूशन खोलने तक ही सीमित नहीं हैं। इन संस्थानों में गवर्नेंस में सुधार से लेकर जेंडर और सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया गया है।
 

पीएम मोदी का बयान : 

पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे संस्थानों को ज्यादा ऑटोनामी भी दी जा रही है।' उन्‍होंने पिछले छह वर्षों में देश में खुलीं नई संस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीते पांच से छह साल में 7 नए IIM स्थापित किए गए हैं। जबकि उससे पहले देश में 13 IIM ही थे। इसी तरह करीब छह दशक तक देश में सिर्फ 7 एम्स देश में सेवाएं दे रहे थे। साल 2014 के बाद इससे दोगुने यानि 15 एम्स देश में या तो स्थापित हो चुके हैं या फिर शुरू होने की प्रक्रिया में हैं।

उन्‍होंने कहा, 'आजादी के इतने वर्षों के बाद भी साल 2014 से पहले तक देश में 16 IIT थी। बीते 6 साल में औसतन हर साल एक नई आईआईटी खोली गई है। इसमें से एक कर्नाटक के धारवाड़ में भी खुली है। 2014 तक भारत में 9 IIIT थीं। इसके बाद के 5 सालों में 16 IIIT बनाई गई हैं।'

इस दौरान उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय को प्राचीन भारत की समृद्ध शिक्षा व्यवस्था का प्रमुख केंद्र बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैसूर यूनिवर्सिटी, प्राचीन भारत की समृद्ध शिक्षा व्यवस्था और भविष्य के भारत की आकांक्षाओं और क्षमताओं का प्रमुख केंद्र है। इस यूनिवर्सिटी ने 'राजर्षि' नालवाडी, कृष्णराज वडेयार और एम. विश्वेश्वरैया के विजन और संकल्पों को साकार किया है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, 'अब आप एक फॉर्मल यूनिवर्सिटी कैंपस से निकलकर, रियल लाइफ यूनिवर्सिटी के विराट कैंपस में जा रहे हैं। ये एक ऐसा कैंपस होगा जहां डिग्री के साथ ही, आपकी योग्यता और काम आएगी, जो ज्ञान आपने हासिल किया है उसका प्रयोजन काम आएगा।'

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!