नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही: 18 दिन की बच्ची को लगाया गलत इंजेक्शन, पहली सूजन हुई फिर गलने लगा; अब काटना पड़ सकता है हाथ

Edited By Updated: 22 Oct, 2025 01:28 PM

18 day old baby hand at risk after wrong injection at greater noida clinic

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग होम में डॉक्टरों की कथित लापरवाही सामने आई। परिजनों का आरोप है कि नवजात बच्ची को गलत इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसका हाथ सूज गया और नीला पड़ने लगा। स्थिति गंभीर होने पर बच्ची को अन्य अस्पतालों में ले...

नेशनल डेस्क : यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में डॉक्टरों और स्टाफ की बड़ी लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि 18 दिन की नवजात बच्ची को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई और अब उसके हाथ को काटना पड़ सकता है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची का जन्म 5 अक्टूबर को हुआ था। 9 अक्टूबर को बच्ची की तबीयत खराब होने पर परिवार ने उसे दादरी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इलाज के दौरान स्टाफ ने कथित तौर पर गलत इंजेक्शन दिया, जिससे बच्ची के हाथ में सूजन और नीला पड़ने जैसी समस्या उत्पन्न हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों से शिकायत की, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन दिया गया। हालत गंभीर होने पर बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन वहां से भी उन्हें किसी और अस्पताल में ले जाना पड़ा। इस दौरान बच्ची का हाथ इतनी ज्यादा प्रभावित हुआ कि अब हाथ गलने की स्थिति में है।

यह भी पढ़ें - 1.35 लाख का iPhone 17 Pro युवक ने खरीदा सिर्फ ₹40,470 में... कोई एक्सचेंज या ऑफर नहीं, शेयर की स्मार्ट ट्रिक

परिवार ने की पुलिस में शिकायत

पीड़ित परिवार ने नर्सिंग होम के खिलाफ दादरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) गौतमबुद्ध नगर को जांच के लिए पत्र भेजा है।

नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग

शिवम भाटी, नवजात बच्ची के पिता, ने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम के स्टाफ ने इलाज में लापरवाही बरती। उन्होंने कहा कि जब वे निजी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का हाथ नीला पड़ चुका है और हालत गंभीर है। पुलिस ने सीएमओ से अनुरोध किया है कि इस मामले में जांच समिति गठित की जाए और रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए, ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें - Gold/Silver Crash Today: दिवाली के बाद सोना-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट

यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और नवजात सुरक्षा के गंभीर मसले को उजागर करता है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद ही इस घटना में शामिल डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई संभव होगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!