'19 minute Viral Video’ Mystery: '19 मिनट' की क्लिप क्या आपको करवा सकती है जेल की सैर?

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 02:51 PM

19 minute video mystery can a 19 minute clip land you in jail

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब मुहावरा '19 मिनट का वायरल वीडियो' तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग इंस्टाग्राम, एक्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर इसके बारे में बात कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो की सच्चाई और पहचान को लेकर अभी भी एक रहस्य बना हुआ है।

नेशनल डेस्क: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब मुहावरा '19 मिनट का वायरल वीडियो' तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग इंस्टाग्राम, एक्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर इसके बारे में बात कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो की सच्चाई और पहचान को लेकर अभी भी एक रहस्य बना हुआ है।

क्या है यह '19 मिनट, 34 सेकंड' का वीडियो?

वायरल हो रहे इस मुहावरे का संबंध कथित तौर पर 19 मिनट और 34 सेकंड की एक क्लिप से है, जिसमें एक कपल अंतरंग और अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो का स्रोत पूरी तरह से अज्ञात है, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ का मानना है कि इसे ध्यान आकर्षित करने के लिए जोड़े ने खुद अपलोड किया होगा, जबकि अन्य का तर्क है कि इसे जानबूझकर किसी एक पार्टनर द्वारा लीक किया गया है।

ये भी पढ़ें- Dharmendra's second marriage: धर्मेंद्र के माता- पिता के साथ ऐसा था हेमा मालिनी का रिश्ता, सामने आई अनसुनी कहानी!

मासूम क्रिएटर्स क्यों बन रहे हैं शिकार?

इस मामले में दिख रहे कपल की पहचान अभी तक नहीं हुई है। इस अज्ञात पहचान का खामियाजा सोशल मीडिया पर कई निर्दोष क्रिएटर खासकर लड़कियों को भुगतना पड़ रहा है। लोग बेबुनियाद धारणाओं के आधार पर उनकी तुलना वीडियो में दिख रही लड़की से कर रहे हैं। एक महिला इन्फ्लुएंसर ने पाया कि उसके कमेंट सेक्शन में '19 मिनट' वाले मज़ाकों की बाढ़ आ गई। उसने एक क्लिप के ज़रिए इसका जवाब दिया, "अरे भाई, ये लड़की इंग्लिश बोलती है। मैंने तो 12वीं तक पढ़ाई भी नहीं की। मुझे फ्री में वायरल कर रहे हो।" यह हल्का-फुल्का जवाब भी मीम्स की बाढ़ को और तेज़ कर गया।

ये भी पढ़ें- Breaking News: Delhi University के दो बड़े कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस ने शुरु की जांच

स्कैमर्स से बड़ा खतरा

'मूल' क्लिप की तलाश में जुटे यूज़र्स को सबसे बड़ा खतरा स्कैमर्स से है। नकली अकाउंट्स द्वारा मैनेज्ड लिंक ब्रॉडकास्ट किए जा रहे हैं। ये लिंक यूज़र्स को पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करने या पेमेंट करने के लिए उकसाते हैं, जो वास्तव में मैलवेयर फैलाने का एक तरीका है। कुछ यूज़र्स इसे AI वीडियो या पुरानी सामग्री का पुनर्चक्रण भी मान रहे हैं।

क्या शेयर करने पर जेल हो सकती है?

जी हाँ। भारत में ऐसी अश्लील सामग्री को ऑनलाइन देखना, शेयर करना या फ़ॉरवर्ड करना गैरकानूनी है और ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!