Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Nov, 2024 04:58 PM
2024 BMW M2 भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 1.03 करोड़ रुपए रखी गई है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 5 लाख रुपये ज्यादा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 98 लाख रुपए थी। नई M2 में पहले से ज्यादा पावर, मामूली डिज़ाइन बदलाव, नए कलर वेरिएंट्स और बेहतर...
ऑटो डेस्क. 2024 BMW M2 भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 1.03 करोड़ रुपए रखी गई है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 5 लाख रुपये ज्यादा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 98 लाख रुपए थी। नई M2 में पहले से ज्यादा पावर, मामूली डिज़ाइन बदलाव, नए कलर वेरिएंट्स और बेहतर टेक्नोलॉजी दी गई है।
इंजन
अपडेटेड M2 में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 480hp की पावर और 600 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या वैकल्पिक 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। यह ऑटोमैटिक के साथ सिर्फ 4 सेकंड में और मैनुअल के साथ 4.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन इसे 285 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।
फीचर्स
2024 BMW M2 में घुमावदार डिस्प्ले दिया गया है, जो 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई एयरबैग्स, ड्राइवर एड्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।