बेटे ने खाया जहर, दौड़े-दौड़े परिजनों ने पुलिस से मांगी मदद, ड्यूटी ऑफिसर ने कहा- ‘मर जाए तब आ जाना, पोस्टमार्टम करवा देंगे'

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 09:00 AM

26 year old man suicide poison muhana police station  jaipur going to die

जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 26 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर पुलिस की अनदेखी के बीच जहर पीकर अपनी जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने समय पर मदद मांगी लेकिन ड्यूटी ऑफिसर ने “मर जाए तब आ जाना” कहकर उन्हें टाल दिया, जिससे पूरे...

नेशनल डेस्क: जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 26 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर पुलिस की अनदेखी के बीच जहर पीकर अपनी जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने समय पर मदद मांगी लेकिन ड्यूटी ऑफिसर ने “मर जाए तब आ जाना” कहकर उन्हें टाल दिया, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।

घटना और आरोप
शुक्रवार दोपहर सांगानेर रेलवे यार्ड के पास जोतलावाला निवासी रवि नामा (26) ने ज्वलनशील पदार्थ पी लिया। वह फाइनेंस एजेंट का काम करता था और पिता की मौत के बाद तीनों भाई साथ रहते थे। मरने से पहले रवि ने बड़े भाई गणेश को फोन कर कहा, “मैं जहर खा रहा हूं, सबको छोड़कर जा रहा हूं।” इसके बाद फोन कट गया और बार-बार कॉल करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया।

पुलिस पर परिवार का गुस्सा
परिवार का कहना है कि उन्होंने तुरन्त सांगानेर सदर थाने में मदद मांगी। परिजन ने आंसू भरी आंखों से बताया, हमने लोकेशन निकालकर तुरंत रवि को खोजने को कहा, लेकिन ड्यूटी ऑफिसर ने कथित तौर पर कहा- ‘मर जाए तब आ जाना, पोस्टमार्टम करवा देंगे'।

घटनास्थल और पुलिस कार्रवाई
इस बीच घरवालों ने खुद उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद पता चला कि रवि सांगानेर रेलवे यार्ड के पास गिर पड़ा है। GRP पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

इलाके में गूंजे सवाल
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर इस तरह के आरोप लगे हों। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि “अगर समय पर मदद मिल जाती तो रवि आज जिंदा होता।” वहीं पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि मामले की जांच चल रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही कार्रवाई होगी।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!