ताश के पत्तों की तरह गिरी 5 मंजिला इमारत, कई लोग दबे

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 11:04 PM

a five story building collapsed like a house of cards

मध्य प्रदेश के इंदौर के व्यस्ततम इलाकों में से एक रानीपुरा में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया।

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के इंदौर के व्यस्ततम इलाकों में से एक रानीपुरा में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास स्थित एक पांच मंजिला पुरानी और जर्जर इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में अब तक 9 लोगों को घायल अवस्था में मलबे से निकालकर महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाय) में भर्ती कराया गया है, जबकि कई अन्य के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

तेजी से चल रहा है बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस, फायर ब्रिगेड, नगर निगम की रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिसमें जेसीबी मशीनों, गैस कटर और मैन्युअल उपकरणों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला प्रशासन और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय पार्षद और समाजसेवी संगठन भी राहत कार्य में मदद कर रहे हैं।

पुरानी और जर्जर थी इमारत, कई बार दी गई थी चेतावनी

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह इमारत कई दशकों पुरानी थी और लंबे समय से खराब स्थिति में थी। दीवारों में गहरी दरारें थीं और प्लास्टर गिरना आम बात हो गई थी। रहवासियों का दावा है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इसकी खराब हालत के बारे में सूचित किया था और इसे खाली कराने की मांग की थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सोमवार को हुई लगातार भारी बारिश के कारण इमारत की नींव और कमजोर हो गई थी, जिससे यह रात करीब 9:30 बजे अचानक ढह गई।

हादसा और देर से होता तो बढ़ सकता था नुकसान

पड़ोसियों का कहना है कि घटना के समय अधिकांश लोग इमारत से बाहर थे, जिसके चलते संभावित जानमाल का बड़ा नुकसान टल गया। अगर हादसा देर रात या सुबह के समय होता, जब सभी लोग सो रहे होते, तो मृतकों और घायलों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी।

बिजली गुल होने से राहत कार्यों में बाधा

इमारत के गिरते ही आसपास के कई बिजली के पोल और तार भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। अंधेरे के कारण बचाव कार्यों में परेशानी आ रही है। फिलहाल राहत दल टॉर्च और जनरेटर की मदद से काम कर रहे हैं। बिजली विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और लाइन बहाल करने का प्रयास कर रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!