Edited By Parveen Kumar,Updated: 24 Nov, 2025 11:06 PM

कोटा के थर्मल पावर प्लांट एरिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। जंगल की झाड़ियों में एक शख्स पर अचानक एक विशाल अजगर ने हमला कर दिया और अपनी खतरनाक पकड़ में लेकर उसे बुरी तरह से निचोड़ने लगा। वायरल...
नेशनल डेस्क: कोटा के थर्मल पावर प्लांट एरिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। जंगल की झाड़ियों में एक शख्स पर अचानक एक विशाल अजगर ने हमला कर दिया और अपनी खतरनाक पकड़ में लेकर उसे बुरी तरह से निचोड़ने लगा। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित दर्द से चीख रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग किसी तरह उसे अजगर की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
अजगर की गिरफ्त में कराहता रहा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो राजस्थान के कोटा का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जमीन पर गिरा हुआ है और अजगर उसके शरीर पर लिपटा हुआ है। दर्दभरी चीखें सुनकर आसपास मौजूद लोग घबरा जाते हैं। कुछ लोग उसे छुड़ाने की कोशिश करते हैं, जबकि कुछ इस खतरनाक दृश्य को कैमरे में कैद करने लगते हैं। राहत की बात यह है कि जानकारी के मुताबिक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गुस्साए लोगों ने अजगर को मार डाला
शख्स पर हुए इस हमले ने लोगों में भारी आक्रोश भर दिया। बचाव के बाद भीड़ ने गुस्से में आकर अजगर को बड़े-बड़े पत्थरों से कुचल दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग शख्स को छुड़ाने के बाद गुस्से में अजगर पर हमला करते हैं, जिससे उसकी मौत हो जाती है।
🔸 सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो kotacityraj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
- एक यूजर ने लिखा-“शख्स अब सुरक्षित है और ठीक बताया जा रहा है।”
- दूसरे ने कहा-“अजगर की लाश को ठिकाने लगा दिया गया है।”
- वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-“इस इलाके में अक्सर खतरनाक जंगली जानवर दिखाई देते रहते हैं।”