Travel Lovers: ये देश बना भारतीयों की पहली पसंद, मिल रही 14 दिन की वीज़ा-फ्री एंट्री, रहना-खाना सब सस्ता

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 10:07 AM

a new paradise for indians here a whole month can be spent in just 20 000 rs

इंडोनेशिया, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में घूम चुके भारतीय शौकीनों के लिए अब एक नई और बेहद आकर्षक डेस्टिनेशन उनके इंतज़ार में है। दक्षिण एशिया का छिपा हुआ नगीना फिलीपींस जिसकी राजधानी मनीला है भारतीय पर्यटकों के लिए एक...

नेशनल डेस्क। इंडोनेशिया, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में घूम चुके भारतीय शौकीनों के लिए अब एक नई और बेहद आकर्षक डेस्टिनेशन उनके इंतज़ार में है। दक्षिण एशिया का छिपा हुआ नगीना फिलीपींस जिसकी राजधानी मनीला है भारतीय पर्यटकों के लिए एक हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब इस खूबसूरत देश की यात्रा न केवल आसान बल्कि वीज़ा-मुक्त और बेहद बजट-फ्रेंडली हो गई है।

PunjabKesari

दिल्ली से मनीला: अब सफर सिर्फ 6 घंटे का

फिलीपींस की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए सबसे बड़ी बाधा लंबी और थकाऊ यात्रा थी क्योंकि भारत से मनीला के लिए कोई सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं थी। यात्रियों को बैंकॉक, कुआलालंपुर या सिंगापुर जैसे शहरों में 'स्टॉप-ओवर' लेना पड़ता था जिसमें पूरा एक दिन बर्बाद हो जाता था। यह समस्या अब समाप्त हो गई है।

PunjabKesari

एयर इंडिया ने दिल्ली से मनीला के लिए अपनी पहली नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू कर दी है जिससे यह लंबा सफर अब महज 6 घंटे का रह गया है। यह सीधी उड़ान सप्ताह में 5 दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) उपलब्ध होगी। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का मानना है कि इस कदम से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्ते भी मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें: आर्मी कैंप पर ग्रेनेड से हमला, एक घंटे तक चली गोलीबारी, 3 जवान घायल

वीज़ा की झंझट खत्म: बस बैग पैक कीजिए

भारतीय पर्यटकों के लिए फिलीपींस सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय नागरिक अब 14 दिनों तक फिलीपींस में वीज़ा-फ्री एंट्री का लाभ उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि अचानक घूमने का प्लान बनाने वाले यात्रियों को अब वीज़ा आवेदन की लंबी और महंगी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। हालांकि यात्रियों के पास कम से कम 6 महीने की वैलिडिटी वाला पासपोर्ट, रिटर्न टिकट और होटल बुकिंग का प्रमाण होना आवश्यक है। मनीला एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत फूलों की जगह मोतियों की माला से करने का अनूठा अंदाज उन्हें हमेशा याद रहेगा।

PunjabKesari

जेब पर नहीं पड़ेगा भारी

फिलीपींस की यात्रा आपके बजट में आसानी से फिट हो सकती है:

फ्लाइट का खर्च: दिल्ली से मनीला का राउंड-ट्रिप (रिटर्न) फ्लाइट टिकट लगभग 45,000 रुपये के आसपास मिल रहा है।

PunjabKesari

सस्ता खर्च: फिलीपींस में रहना, खाना और घूमना भी काफी किफायती है।

करेंसी लाभ: फिलीपीनी मुद्रा पीसो (Peso) भारतीय रुपये से सस्ती है। एक फिलीपीनी पीसो की कीमत लगभग 1.60 रुपये है जिससे भारतीय पर्यटकों का खर्च काफी कम हो जाता है।

फिलीपींस में इतिहास, झरने, शानदार समुद्र तट और बेहतरीन मेहमाननवाजी का अनूठा संगम है जो इसे दक्षिण एशिया में घूमने के लिए एक परफेक्ट और नया ठिकाना बनाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!