Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Sep, 2024 07:10 PM
असम के कछार जिले में सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) के 24 वर्षीय एक छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया।
नेशनल डेस्क : असम के कछार जिले में सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) के 24 वर्षीय एक छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र का शव मंगलवार रात को उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से दो सुसाइड नोट बरामद हुए हैं और उसके परिजनों ने पुष्टि की कि ये सुसाइड नोट छात्र ने ही लिखे हैं। पुलिस के अनुसार, छात्र ने नोट में यह लिखा है कि वह गंभीर अवसाद में था और उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। अधिकारी ने कहा कि इन सुसाइड नोट की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जांच जारी है।