महिला ने जन्मा सामान्य 3.2 से ज्यादा किलो वजन का बच्चा, देख डॉक्टर भी रह गए दंग

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 02:06 PM

a woman gave birth to a baby weighing more than the normal 3 2 kg

मध्यप्रदेश के जबलपुर के रानी दुर्गावती अस्पताल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रांझी इलाके की रहने वाली शुभांगी चौकसे ने 5.2 किलोग्राम वजन वाले बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार, सामान्य रूप से नवजात शिशु का वजन 2.8 से 3.2 किलो...

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के जबलपुर के रानी दुर्गावती अस्पताल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रांझी इलाके की रहने वाली शुभांगी चौकसे ने 5.2 किलोग्राम वजन वाले बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार, सामान्य रूप से नवजात शिशु का वजन 2.8 से 3.2 किलो के बीच होता है, ऐसे में यह बच्चा औसत से लगभग दोगुना भारी है।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप ने मारी पलटी... 25% से घटाकर 15% किया टैरिफ, इस देश पर मेहरबान हुए अमेरिकी राष्ट्रपति

डॉक्टरों की निगरानी में बच्चा

अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ने बताया कि अपने करियर में उन्होंने इतना भारी बच्चा पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को जन्म के बाद कम से कम 24 घंटे तक विशेष देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इनका ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ या घट सकता है। इसी कारण बच्चे को SNCU (Special Newborn Care Unit) में भर्ती किया गया है। डॉक्टर लगातार उसकी हालत पर नजर रखे हुए हैं और फिलहाल बच्चा स्थिर है।

क्यों होता है इतना भारी वजन?

डॉक्टरों का मानना है कि बेहतर पोषण, जीवनशैली और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं बच्चों के जन्म के समय उनके वजन को प्रभावित कर सकती हैं। यही वजह मानी जा रही है कि शुभांगी ने इतना भारी और स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

परिवार में जश्न का माहौल

परिवार इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित है और घर में जश्न का माहौल है। हालांकि, डॉक्टरों ने साफ कहा है कि बच्चे को अभी कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि ऐसे मामलों में जन्मजात बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!