Delhi Rape case: 'पीड़ित छात्रा के पिता के पास मेरी अश्लील तस्वीरें थीं, उसने वो तस्वीरें...' आरोपी की पत्नी ने किया सनसनीखेज दावा

Edited By Updated: 27 Oct, 2025 12:52 PM

accused s wife claims victim s father held her obscene photos

दिल्ली में बीते दिन यूनिवर्सिटी की सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ एसिड अटैक की घटना सामने आई थी। अब इस मामले में एक नया और पेचीदा मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी जितेंद्र की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, लेकिन उसकी पत्नी ने पीड़िता के पिता अकील के खिलाफ...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बीते दिन यूनिवर्सिटी की सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ एसिड अटैक की घटना सामने आई थी। अब इस मामले में एक नया और पेचीदा मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी जितेंद्र की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, लेकिन उसकी पत्नी ने पीड़िता के पिता अकील के खिलाफ बलात्कार और अश्लील तस्वीरें रखने की गंभीर शिकायत दर्ज करा दी है।

ये भी पढ़ें- दिल दहला देने वाली घटना: 'इंडिया वापस जाओ...' कहकर ब्रिटेन में भारतीय मूल की 20 साल की युवती के साथ किया रे/प

आरोपी की पत्नी का चौंकाने वाला दावा

आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में चौंकाने वाला दावा किया है। उसने कहा कि एसिड अटैक के बाद शुक्रवार देर रात उसने भलस्वा थाने में पीड़िता के पिता अकील के खिलाफ बलात्कार की लिखित शिकायत दी। इस पर पुलिस अब FIR दर्ज कर रही है।

आरोपी की पत्नी का कहना है कि पीड़िता के पिता के पास उसकी अश्लील तस्वीरें थीं और वह उन्हें डिलीट करवाने के लिए पहले भी थाने गई थी। उसने आरोप लगाया कि अकील ने वे तस्वीरें उसके पति जितेंद्र को भी भेजी थीं।

ये भी पढ़ें- Delhi Acid Attack: एसिड अटैक पीड़िता ने कहा- मैं न्याय चाहती हूं, इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए, देखें वीडियो

क्या थी एसिड अटैक की वजह

पुलिस के अनुसार यह विवाद तब शुरू हुआ जब छात्रा ने कुछ दिन पहले आरोपी जितेंद्र की पत्नी से छेड़खानी की शिकायत की थी। छात्रा ने बताया कि जब वह नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज की तरफ जा रही थी, तभी जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ आया और उस पर एसिड फेंककर फरार हो गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपी की पत्नी ने उसे धमकी दी थी। पीड़िता के भाई और परिवार का आरोप है कि जितेंद्र पहले भी छात्रा से छेड़छाड़ करता था, जिसे लेकर करीब एक महीने पहले बहस भी हुई थी।

आरोपी की पत्नी ने कहा

एसिड अटैक के बाद पीड़िता के पिता पर बलात्कार और अश्लील फोटो रखने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने क्या कहा

Deputy Commissioner of Police ने पुष्टि की है कि आरोपी और उसके दो साथियों ने मोटरसाइकिल पर छात्रा को रोका था। मुख्य आरोपी की पहचान मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है, जो पीड़िता के भी इलाके का है। पुलिस ने कहा कि जितेंद्र के साथ ईशान और अरमान भी थे। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!