दिल दहला देने वाली घटना: 'इंडिया वापस जाओ...' कहकर ब्रिटेन में भारतीय मूल की 20 साल की युवती के साथ किया रे/प

Edited By Updated: 27 Oct, 2025 12:12 PM

indian origin woman raped in britain after being told to  go back to india

ब्रिटेन में सिख महिला से दुष्कर्म की घटना के ठीक एक महीने बाद एक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तरी इंग्लैंड में भारतीय मूल की एक युवती को नस्लीय टिप्पणी ('इंडिया वापस जाओ...') का सामना करना पड़ा और फिर उसके साथ रे/प किया गया।

इंटरनेशनल डेस्क : ब्रिटेन में सिख महिला से दुष्कर्म की घटना के ठीक एक महीने बाद एक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तरी इंग्लैंड में भारतीय मूल की एक युवती को नस्लीय टिप्पणी ('इंडिया वापस जाओ...') का सामना करना पड़ा और फिर उसके साथ रे/प किया गया।

'नस्लीय रूप से उत्तेजित हमला'

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को वॉल्सॉल के पार्क हॉल इलाके से एक महिला की कॉल मिली थी। पुलिस ने इस अपराध को "नस्लीय रूप से उत्तेजित हमला" के रूप में पहचाना है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज जारी कर लोगों से अपील की है।

पुलिस कर रही है हर मुमकिन कोशिश

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट (DS) रोनन टायरर ने रविवार को इस हमले को "किसी महिला पर किया गया सबसे भयानक हमला" बताया। उन्होंने कहा, "हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।"

PunjabKesari

टायरर ने यह भी जानकारी दी कि अधिकारियों की कई टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं और हमलावर की प्रोफाइल तैयार की जा रही है। पुलिस ने उस समय उस इलाके में मौजूद लोगों से संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत संपर्क करने की अपील की है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी उम्र 30 साल के आस-पास की है।  

सिख फेडरेशन UK ने उठाई आवाज़

सिख फेडरेशन UK ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि वॉल्सॉल में नस्लीय भेदभाव वाले दुष्कर्म की शिकार हुई यह जवान महिला एक पंजाबी महिला है। संगठन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलावर ने कथित तौर पर उस घर का दरवाज़ा तोड़ा जहाँ महिला रह रही थी। फेडरेशन ने चिंता जताई कि वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अधिकार क्षेत्र में पिछले दो महीनों में 20 साल की दो जवान महिलाओं के साथ नस्लीय भेदभाव वाले रेप के दो मामले सामने आए हैं, और पुलिस को जल्द से जल्द इन मामलों के लिए जिम्मेदार लोगों को ढूंढना होगा।

एक महीने पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात

यह पहली ऐसी घटना नहीं है। पिछले महीने वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अधिकार क्षेत्र में ही ओल्डबरी में एक सिख महिला के साथ बलात्कार किया गया था। यह घटना 9 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से पहले टेम रोड के आसपास हुई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!