Nvidia और Microsoft के बाद अब Apple भी 4 ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल, iPhone 17 की रिकॉर्ड बिक्री का असर

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 01:51 AM

after nvidia and microsoft apple now joins the 4 trillion club

Apple की मार्केट वैल्यू पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर पार : ये भारत की GDP के बराबर, iPhone-17 की लॉन्चिंग के बाद कंपनी का शेयर 15% बढ़ा

 बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Apple ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी का बाजार मूल्य (Market Value) मंगलवार को 4 ट्रिलियन डॉलर (लगभग ₹334 लाख करोड़) के पार पहुंच गया। इस तरह Apple अब Nvidia और Microsoft के बाद तीसरी कंपनी बन गई है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है।

शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान Apple के शेयर 0.2% बढ़कर $269.87 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। यह अब तक की कंपनी की सबसे ऊंची कीमत है। Apple के शेयर में हाल के महीनों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज़ और iPhone Air के लॉन्च के बाद से ही कंपनी के शेयर करीब 13% तक बढ़ चुके हैं।

 iPhone 17 और iPhone Air से बढ़ी बिक्री

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, नए iPhone मॉडल्स की जबरदस्त मांग ने कंपनी के प्रदर्शन को नई ऊंचाई दी है। रिसर्च फर्म Counterpoint के आंकड़ों के अनुसार iPhone 17 सीरीज़ की शुरुआती बिक्री पिछले साल के मुकाबले 14% ज्यादा रही है, खासतौर पर अमेरिका और चीन में। नया iPhone Air, जो पतला और हल्का है, ग्राहकों में बेहद लोकप्रिय हुआ है। इन दोनों मॉडलों ने मिलकर Apple को बाजार में Samsung जैसे प्रतिद्वंद्वियों से दोबारा बढ़त दिलाई है।

एआई (AI) रणनीति को लेकर चुनौतियां

हालांकि, कंपनी के सामने अभी भी चुनौतियां हैं — खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में। Apple ने हाल ही में अपना Apple Intelligence प्लेटफॉर्म पेश किया है, जिसमें ChatGPT इंटीग्रेशन और बेहतर Siri जैसी सुविधाएं शामिल हैं। लेकिन इन फीचर्स का रोलआउट प्रतिस्पर्धियों Microsoft और Google की तुलना में धीमा है।

 Apple बनाम अन्य टेक दिग्गज

Apple अब $4 ट्रिलियन क्लब की तीसरी सदस्य है।

  • Nvidia: वर्तमान में $4.5 ट्रिलियन से अधिक मूल्य की है।

  • Microsoft: OpenAI के साथ साझेदारी के बाद फिर से इस क्लब में शामिल हुई।

  • Apple: अब तीसरी कंपनी जिसने यह मील का पत्थर छुआ।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!