Edited By Radhika,Updated: 12 Jul, 2025 04:16 PM

अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को लेकर अब एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (ALPA) का बयान सामने आया है। एसोसिएशन ने शुरुआती जांच में पायलटों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। ALPA का कहना है कि उनकी आंतरिक जांच में अभी तक यह साबित नहीं हो...
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को लेकर अब एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (ALPA) का बयान सामने आया है। एसोसिएशन ने शुरुआती जांच में पायलटों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। ALPA का कहना है कि उनकी आंतरिक जांच में अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि हादसे के पीछे पायलटों की कोई गलती थी।
पायलटों की गलती को नकारा, निष्पक्ष जांच की मांग
एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ने अपने बयान में पायलटों की गलती को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस घटना की निष्पक्ष और विस्तृत जांच होनी चाहिए ताकि हादसे के पीछे के वास्तविक कारणों का पता चल सके। यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में जारी हुई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच के 'रन' से 'कटऑफ' पोजीशन में शिफ्ट होने का जिक्र किया गया था, जिससे पायलटों की भूमिका पर सवाल उठे थे। ALPA का यह रुख बताता है कि वे अपने सदस्यों को जल्दबाजी में दोषी ठहराए जाने का विरोध कर रहे हैं और चाहते हैं कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़े।