हर 15 साल में आएगी भीषण तबाही, AI ने पाकिस्तान के लिए दी खौफनाक चेतावनी

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 12:43 PM

ai predicts deadly floods and droughts in pakistan every 15 years

AI की एक नई स्टडी में पाकिस्तान के लिए खौफनाक भविष्यवाणी की गई है। रिसर्च के अनुसार, हर 15 साल में सिंधु नदी क्षेत्र में भयानक बाढ़ और भीषण सूखा आ सकता है। पारंपरिक मॉडल असफल साबित हुए हैं, जबकि AI ने अधिक सटीक भविष्यवाणी की है। यह तकनीक अन्य देशों...

नेशनल डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने पाकिस्तान के लिए एक बेहद चिंता जनक भविष्यवाणी की है। AI के अनुसार पाकिस्तान हर 15 साल में एक बार भीषण बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर सकता है। इस चेतावनी को लेकर वहां के लोग भयभीत हैं और भविष्य में होने वाली इन तबाहियों से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं। पोहनग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (POSTECH) के प्रोफेसर जोंघयून काम और उनके टीम ने AI तकनीक की मदद से पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन की गहराई से जांच की। इस रिसर्च में पाया गया कि पाकिस्तान के ऊपरी सिंधु नदी क्षेत्र में हर 15 साल में सुपर फ्लड यानी अत्यधिक बाढ़ आ सकती है। साथ ही, इसी अवधि में बेहद गंभीर सूखे की आशंका भी जताई गई है। वहीं आसपास की दूसरी नदियों में यह खतरा और भी जल्दी यानी लगभग हर 11 साल में भी देखने को मिल सकता है।

पारंपरिक भविष्यवाणी मॉडल क्यों फेल हुए?

पाकिस्तान में पारंपरिक मौसम और जलवायु भविष्यवाणी मॉडल खासकर पहाड़ी और संकरी घाटियों वाले क्षेत्रों में कामयाब नहीं हो पाए। ये मॉडल बारिश या नदी प्रवाह का आंकलन या तो कम कर देते हैं या ज्यादा। इससे उनकी भविष्यवाणी पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। परंतु AI ने पुराने नदी प्रवाह के डेटा को सीखते हुए, अधिक सटीक परिणाम दिए हैं। इस वजह से अब भविष्यवाणी की विश्वसनीयता बढ़ गई है।

रिसर्च टीम और तकनीक की खासियत

इस रिसर्च का नेतृत्व प्रोफेसर जोंघयून काम ने किया, जिनके साथ उनके डॉक्टरल छात्र हसन रजा और चीन की सन यात-सेन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दगांग वांग की टीम भी शामिल थी। AI की यह तकनीक जलवायु से जुड़ी अनिश्चितताओं को दूर करने में सहायक है। यह तकनीक केवल पाकिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि दुनियाभर के उन देशों के लिए भी मिसाल बन सकती है, जो जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से जूझ रहे हैं। 
AI तकनीक पुराने डेटा और मशीन लर्निंग का उपयोग कर ऐसी जानकारी निकालती है जो पारंपरिक तरीकों से संभव नहीं होती। यह बाढ़ और सूखे जैसे आपदाओं का समय और तीव्रता दोनों ही बेहतर तरीके से बता सकती है। इस वजह से सरकारें और आपदा प्रबंधन एजेंसियां बेहतर तैयारी कर सकती हैं और इससे लाखों लोगों की जान और संपत्ति बचाई जा सकती है।

पाकिस्तान के लिए खतरे की घड़ी

पाकिस्तान का अधिकतर क्षेत्र सिंधु नदी बेसिन पर है, जहां बाढ़ और सूखे की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। AI की नई भविष्यवाणी इस खतरे को और गंभीरता से दर्शाती है। सरकार को चाहिए कि वह इस चेतावनी को गंभीरता से लेकर जल प्रबंधन, बांधों का निर्माण और आपदा तैयारी में तेजी लाए।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!