पाक का जेएफ 17 विमान वर्तमान, लेकिन तेजस भविष्य है: वायुसेना प्रमुख

Edited By Updated: 27 Apr, 2018 01:28 PM

air force bs dhanova pakistan jf

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा का कहना है कि यदि पाकिस्तान का ‘जेएफ - 17’ वर्तमान का लड़ाकू विमान है, तो स्वदेश में विकसित ‘तेजस’ भविष्य का लड़ाकू विमान है।  जेएफ - 17 हल्का लड़ाकू विमान है। यह एक इंजन वाला है। इसे पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त रूप से...

 नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा का कहना है कि यदि पाकिस्तान का ‘जेएफ - 17’ वर्तमान का लड़ाकू विमान है, तो स्वदेश में विकसित ‘तेजस’ भविष्य का लड़ाकू विमान है।  जेएफ - 17 हल्का लड़ाकू विमान है। यह एक इंजन वाला है। इसे पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। धनोवा ने दोनों लड़ाकू विमानों में कौन बेहतर है, यह पूछे जाने पर कहा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम उसे किस तरह से लैस करते हैं। ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि हमने बेहतर विमान बनाया है।’’

जेएफ - 17 है आज का लड़ाकू विमान
उन्होंने कहा कि एक एविएशन जर्नल में एक बहुत अच्छा आलेख है। उसमें कहा गया है कि जेएफ - 17 तेजस की तरह तकनीकी रूप से आधुनिक नहीं है। इसलिए, जेएफ - 17 आज का लड़ाकू विमान है क्योंकि उन्होंने हमारी तुलना में कहीं अधिक स्क्वैड्रन लगा रखा है लेकिन तेजस भविष्य का लड़ाकू विमान है। इसमें कहीं अधिक बेहतर प्रणालियां हैं। हल्के लड़ाकू विमान तेजस को हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (एचएएल) ने विकसित किया है। इसे जुलाई, 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। इसे अप्रैल में हुए ‘गगनशक्ति 2018’ अभ्यास में भी शामिल किया गया था।     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!