Edited By Pardeep,Updated: 30 Nov, 2025 05:55 AM

देश की विमान कंपनियों ने अपने एयरबस A320 फैमिली के ज्यादातर विमानों का जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट पूरा कर लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार शाम बताया कि कुल 338 विमानों में से 270 विमानों का अपग्रेड पूरा हो चुका है, जबकि 68 विमानों पर काम...
नेशनल डेस्कः देश की विमान कंपनियों ने अपने एयरबस A320 फैमिली के ज्यादातर विमानों का जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट पूरा कर लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार शाम बताया कि कुल 338 विमानों में से 270 विमानों का अपग्रेड पूरा हो चुका है, जबकि 68 विमानों पर काम तेज़ी से चल रहा है। DGCA के अनुसार, 80% से अधिक विमानों में जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं, जिससे ये विमान अब पहले की तुलना में और सुरक्षित तथा तकनीकी रूप से मजबूत हो गए हैं।
कौन सी एयरलाइंस कितना अपडेट पूरा कर चुकी हैं?
-
एयर इंडिया – 113 में से 69 विमान अपग्रेड
-
इंडिगो – अब तक 184 विमान अपग्रेड
-
एयर इंडिया एक्सप्रेस – 25 में से 17 विमान अपग्रेड
एयरलाइंस का कहना है कि आज रात तक सभी विमानों का अपग्रेड पूरा कर दिया जाएगा। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार से ही अपने A320 फैमिली प्लेन का सॉफ्टवेयर अपडेट शुरू किया, ताकि फ्लाइट कंट्रोल में संभावित खामी को दूर किया जा सके। इस वजह से दिनभर कई फ्लाइटों में देरी हुई और कुछ फ्लाइट रद्द भी करनी पड़ीं।
फ्लाइट कंट्रोल से जुड़ी समस्या को किया जा रहा ठीक
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो और एयर इंडिया ने कोई फ्लाइट रद्द नहीं की। एयर इंडिया एक्सप्रेस को 4 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं।
हालांकि, सूत्रों के अनुसार कई एयरपोर्ट पर 60 से 90 मिनट तक की देरी देखने को मिली। DGCA के डेटा में बताया गया है कि भारत में चल रहे A320 फैमिली विमानों में फ्लाइट कंट्रोल से जुड़ी संभावित दिक्कतों को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर का अपग्रेड जरूरी था। प्रभावित विमानों में से 80% में सुधार पूरा हो चुका है।
किन शहरों में हो रहा सॉफ्टवेयर अपडेट?
इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस, फ्रांस की कंपनी Airbus के A320 विमानों का उपयोग करती हैं। अपग्रेड का काम इन शहरों में चल रहा है: दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता। हाल ही में कई विमानों में तकनीकी दिक्कतें सामने आने के बाद यह अपडेट आवश्यक हो गया था। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सभी विमान कंपनियाँ अपने बेड़े को पूरी तरह अपग्रेड कर लेंगी। इसके बाद यात्रियों को होने वाली तकनीकी देरी काफी कम हो जाएगी।
अपडेट क्यों जरूरी था?
हाल के दिनों में Airbus और यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी (EASA) ने चेतावनी जारी की थी कि पृथ्वी के ऊपर बढ़ी हुई सौर रेडिएशन (Solar Radiation), विमान के फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम में उपयोग होने वाले डेटा को प्रभावित कर सकती है। इस जोखिम को खत्म करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और कुछ मामलों में हार्डवेयर भी बदला जा रहा है। यह अपग्रेड विमान की सुरक्षा को और मजबूत करेगा और संभावित दुर्घटनाओं का खतरा कम करेगा।