Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Dec, 2025 06:09 PM

शिक्षा किसी भी वर्ग के विकास का सबसे अच्छा और पक्का तरीका है। अगर परिवार के बच्चे पढ़े-लिखे होंगे, तो वे परिवार और समाज के साथ-साथ राज्य और देश का भी भविष्य रोशन करेंगे। इसी सोच के तहत पंजाब सरकार हर वर्ग की तरक्की के लिए स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा...
नेशनल डेस्क: शिक्षा किसी भी वर्ग के विकास का सबसे अच्छा और पक्का तरीका है। अगर परिवार के बच्चे पढ़े-लिखे होंगे, तो वे परिवार और समाज के साथ-साथ राज्य और देश का भी भविष्य रोशन करेंगे। इसी सोच के तहत पंजाब सरकार हर वर्ग की तरक्की के लिए स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा पक्का कर रही है।
दलित समुदाय की भलाई के लिए उनके बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए पंजाब सरकार पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम चला रही है। इसके तहत सरकार अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्च उठाती है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की लीडरशिप में यह स्कीम आसानी से चलाई जा रही है। साल 2024-25 के बजट में 245 करोड़ रुपये की रकम रिजर्व की गई थी। सरकार ने अपने हिस्से से स्टूडेंट्स के लिए 92 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।