Edited By Radhika,Updated: 04 Dec, 2025 05:24 PM

मदीना से हैदराबाद जा रही Indigo की फ्लाइट में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मचा, जब एक यात्री ने दावा किया कि उसके पास बम है। इस धमकी के बाद करीब 11.30 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतारना...
नेशनल डेस्क: मदीना से हैदराबाद जा रही Indigo की फ्लाइट में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मचा, जब एक यात्री ने दावा किया कि उसके पास बम है। इस धमकी के बाद करीब 11.30 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। उस समय विमान में 180 यात्री सवार थे। एक यात्री के दावे के बाद चालक दल ने तुरंत इस बात की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी, जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान का मार्ग बदला गया और उसे तुरंत अहमदाबाद में सुरक्षित लैंड कराया गया।
जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जाँच की, लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बम का झूठा दावा करने वाले यात्री को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।