एयर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट के MAYDAY कॉल से खलबली, एयरलाइन ने बयान जारी किया

Edited By Updated: 03 Sep, 2025 01:00 AM

air india s delhi indore flight s mayday call causes panic

एयर इंडिया की एक फ्लाइट (AI2913), जो दिल्ली से इंदौर जा रही थी, को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद तकनीकी समस्या के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा। विमान में दाहिने इंजन में आग लगने की चेतावनी मिली थी, लेकिन किसी प्रकार की आपातकालीन (इमरजेंसी) लैंडिंग नहीं...

नेशनल डेस्कः एयर इंडिया की एक फ्लाइट (AI2913), जो दिल्ली से इंदौर जा रही थी, को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद तकनीकी समस्या के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा। विमान में दाहिने इंजन में आग लगने की चेतावनी मिली थी, लेकिन किसी प्रकार की आपातकालीन (इमरजेंसी) लैंडिंग नहीं हुई। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

क्या हुआ था फ्लाइट में?

लैंडिंग और यात्रियों की स्थिति

  • फ्लाइट ने सुबह करीब 6:15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।

  • फ्लाइट में 90 से अधिक यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।

  • एयर इंडिया ने कहा कि, “यह कोई इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी। हमनें सभी मानक सुरक्षा नियमों का पालन किया।”

एयर इंडिया का आधिकारिक बयान: “हम यह पुष्टि करते हैं कि AI2913 फ्लाइट ने उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद एक इंजन में चेतावनी मिलने पर एहतियातन वापसी की। कॉकपिट क्रू ने MAYDAY कॉल दी, जिसे बाद में PAN-PAN में बदला गया। फ्लाइट ने दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग की। यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

जांच और वैकल्पिक व्यवस्था

  • फ्लाइट को DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) को रिपोर्ट कर दिया गया है।

  • विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड (हटा दिया गया) कर दिया गया है।

  • सभी यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजने की व्यवस्था की गई है।

हाल के दिनों में एयर इंडिया में तकनीकी घटनाएं बढ़ीं

यह घटना एयर इंडिया की तकनीकी समस्याओं की हालिया श्रृंखला में एक और मामला है। पिछले कुछ महीनों में कई फ्लाइट्स को इंजन या अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण बीच रास्ते से लौटना पड़ा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!