एयर इंडिया ने शुरू की अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों की बुकिंग

Edited By Updated: 06 May, 2020 11:50 PM

air india starts booking special flights to usa uk and singapore

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एयर इंडिया ने भारत से अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों पर उड़ान भरने के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि विदेशों में...

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एयर इंडिया ने भारत से अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों पर उड़ान भरने के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने जाने वाली विशेष उड़ानों में यहां से जाते समय यात्री टिकट बुक करा सकेंगे। 

ये वैसे यात्री होंगे जो अंतररष्ट्रीय उड़ानें बंद होने से पहले भारत आए थे और बाद में यहां फंस गए हैं। यहां से जाते समय विमान खाली ले जाने की बजाय उसमें संबंधित देशों में जाने वाले यात्रियों को ले जाया जा सकता है। सूत्रों ने आज बताया कि एयर इंडिया ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। गुरुवार को कोच्चि से अबुधाबी, दिल्ली से सिंगापुर और कालीकट से दुबई की उड़ानें उपलब्ध हैं।

अन्य उड़ानों में 08 मई को दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को और मुंबई से लंदन, 09 मई को मुंबई से नेवार्क, 10 मई को दिल्ली से शिकागो और दिल्ली से लंदन, 11 मई को दिल्ली से वॉशिंगटन और दिल्ली से लंदन तथा 12 मई को मुंबई से लंदन और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए यात्री टिकट बुक करा सकते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!