Edited By Mehak,Updated: 06 Jul, 2025 03:46 PM

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक दूध बेचने वाला व्यक्ति दूध में थूकता हुआ CCTV कैमरे में पकड़ा गया है। यह घटना एक घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि दूधिया दूध के डिब्बे में थूकता है और...
नेशनल डेस्क : यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक दूध बेचने वाला व्यक्ति दूध में थूकता हुआ CCTV कैमरे में पकड़ा गया है। यह घटना एक घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि दूधिया दूध के डिब्बे में थूकता है और फिर दूध देने के लिए दरवाज़े को खटखटाता है।
'पप्पू' बनकर करता था दूध की सप्लाई, असली नाम मोहम्मद शरीफ
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह व्यक्ति काफी समय से इलाके में रोज़ाना दूध सप्लाई करता था। वह अपना नाम 'पप्पू' बताता था, लेकिन असल में उसका नाम मोहम्मद शरीफ है। मोहल्ले के लोग उससे रोज दूध लेते थे, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह ऐसी घिनौनी हरकत करता होगा।
घटना के बाद इलाके में डर और गुस्सा
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग न सिर्फ गुस्सा हैं, बल्कि डर और घबराहट में भी हैं। उन्हें अब अपने घर के दूध की स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर चिंता सताने लगी है। कुछ लोगों ने तो दूध लेना ही बंद कर दिया है।
हिंदू महासभा ने जताई नाराजगी, इसे बताया 'थूक जिहाद'
इस मामले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाराजगी जताई है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इसे 'थूक जिहाद' बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक गंदी आदत नहीं, बल्कि समाज की सेहत और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। संगठन ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं ताकि ऐसा घिनौना काम दोबारा कोई न कर सके।