Real Horror Dolls: एनाबेले या फिर लाबुबू डॉल... कौन है असली शापित गुड़िया? Ghost Investigator की मौत के बाद खुली डरावने राज की परतें

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 04:17 PM

annabelle or labubu who is the real cursed doll

इन दिनों सोशल मीडिया पर दो गुड़ियाओं की खूब चर्चा हो रही है लाबुबू डॉल और एनाबेले डॉल। जहां लाबुबू अपने अजीबोगरीब लुक के कारण मशहूर हो रही है वहीं एनाबेले को लेकर पैरानॉर्मल दुनिया में कई खौफनाक दावे किए जाते हैं। हाल ही में अमेरिका के एक जाने-माने...

नेशनल डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया पर दो गुड़ियाओं की खूब चर्चा हो रही है लाबुबू डॉल और एनाबेले डॉल। जहां लाबुबू अपने अजीबोगरीब लुक के कारण मशहूर हो रही है वहीं एनाबेले को लेकर पैरानॉर्मल दुनिया में कई खौफनाक दावे किए जाते हैं। हाल ही में अमेरिका के एक जाने-माने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की मौत के बाद इन गुड़ियों पर सवाल और भी गहरा गए हैं।

PunjabKesari

डैन रिवेरा की मौत और एनाबेले का कनेक्शन

पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की मौत ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है। बताया जा रहा है कि डैन उस वक्त 'डेविल्स ऑन द रन' नाम के एक हॉरर टूर पर थे जिसमें दुनिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली एनाबेले डॉल भी शामिल थी। उनकी मौत के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उनकी मौत का संबंध इस डरावनी गुड़िया से तो नहीं है। हालांकि कुछ लोग इसे सिर्फ एक अफवाह बताकर खारिज कर रहे हैं। फिर भी एनाबेले डॉल को लेकर लंबे समय से चली आ रही बहस एक बार फिर तेज हो गई है।

PunjabKesari

एनाबेले: हॉरर की दुनिया की सबसे शापित गुड़िया?

पैरानॉर्मल जगत में एनाबेले डॉल को सबसे खतरनाक और शापित गुड़िया माना जाता है। यह एक पुरानी "रैग्डी एन" गुड़िया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 1968 में एक मेडिकल छात्रा को यह गुड़िया उपहार में मिली थी। छात्रा ने दावा किया कि यह गुड़िया अपने आप हिलती थी, अजीब हरकतें करती थी और कभी-कभी हिंसक भी हो जाती थी।

यह भी पढ़ें: ना उल्टी, ना पेट बढ़ना... जानिए क्या होती है सीक्रेट प्रेग्नेंसी और इसमें क्यों नहीं दिखते कोई संकेत?

शुरुआत में माना गया कि इस गुड़िया में एनाबेले नाम की एक छोटी बच्ची की आत्मा है। हालांकि प्रसिद्ध पैरानॉर्मल विशेषज्ञ एड और लॉरेन वॉरेन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह आत्मा नहीं बल्कि किसी दानवी शक्ति का प्रभाव है। उन्होंने इस गुड़िया को अपने म्यूजियम में एक खास कांच की अलमारी में बंद करके रखा था ताकि इसकी नकारात्मक ऊर्जा दूसरों को प्रभावित न कर सके।

PunjabKesari

लाबुबू डॉल: क्या यह भी है शैतानी गुड़िया?

इन दिनों लाबुबू डॉल सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई है। कोरियन बैंड ब्लैक पिंक की लिसा, रिहाना और दुआ लिपा जैसी मशहूर हस्तियां भी इसके साथ देखी गई हैं। दिखने में यह एक सामान्य गुड़िया लगती है लेकिन इसका अजीब और थोड़ा डरावना लुक इसे बाकी गुड़ियों से अलग बनाता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: पति नहीं दे पाया शारीरिक सुख तो देवर के इश्क में डूबी पत्नी, फिर गूगल पर किया सर्च- नींद की गोलियों से...

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि लाबुबू का संबंध मेसोपोटामिया के एक प्राचीन राक्षस पजूजू से है। पजूजू मेसोपोटामिया की पौराणिक कथाओं में एक राक्षस है जिसे अक्सर शेर जैसे चेहरे, पक्षी के पंजे, पंखों और सांप के शरीर के साथ दर्शाया जाता है। इसी कारण कई सोशल मीडिया यूजर्स लाबुबू को 'शैतानी गुड़िया' या 'शापित गुड़िया' भी कह रहे हैं।

PunjabKesari

एनाबेले या लाबुबू: कौन ज़्यादा शापित?

फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि एनाबेले या लाबुबू में से कौन सी गुड़िया ज्यादा 'शापित' है। एनाबेले को लेकर कई दशकों से पैरानॉर्मल घटनाओं और दावों की एक लंबी सूची है जिसे कई पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स ने रिकॉर्ड किया है। वहीं लाबुबू के संबंध में शैतानी दावों का आधार अधिकतर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें और पौराणिक कथाओं से जुड़ाव है जिसका कोई पुख्ता पैरानॉर्मल प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है।

दोनों ही गुड़ियाएं अपनी-अपनी वजहों से चर्चा में हैं। एक तरफ जहां एनाबेले को वास्तविक पैरानॉर्मल दावों से जोड़ा जाता है वहीं लाबुबू का कनेक्शन मुख्य रूप से उसके लुक और प्राचीन राक्षसों से संबंधित कहानियों के कारण बन रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!