वित्त वर्ष 2025 में Apple ने बनाया रिकॉर्ड, 9 अरब डॉलर की कर डाली सेल

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 04:08 PM

apple set a record in fiscal year 2025 made sales of  9 billion

Apple का भारत में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी की वार्षिक सेल लगभग 9 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह पिछले साल की 8 अरब डॉलर की सेल से 13% ज्यादा है। यह आंकड़ा दिखाता है कि भारत में Apple के प्रोडक्ट्स...

नेशनल डेस्क: Apple का भारत में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी की वार्षिक सेल लगभग 9 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह पिछले साल की 8 अरब डॉलर की सेल से 13% ज्यादा है। यह आंकड़ा दिखाता है कि भारत में Apple के प्रोडक्ट्स खासकर iPhones की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

PunjabKesari

MacBooks की मांग में भी भारी उछाल

रिपोर्ट के अनुसार Apple की इस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री में iPhones का सबसे बड़ा योगदान रहा। इसके साथ ही कंपनी के MacBook कंप्यूटरों की बिक्री में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है। यह प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है, जब दुनिया भर में मोबाइल उपकरणों की बिक्री स्थिर है।

चीन के मुकाबले भारत बना नया केंद्र

Apple के लिए भारत एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार बनता जा रहा है। इसका कारण है कि कंपनी को अपने सबसे बड़े विदेशी बाजार चीन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चीन में Apple की बिक्री में स्थिरता और प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जबकि भारत में कंपनी लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

PunjabKesari

भारत में बढ़ रहे हैं Apple के स्टोर

भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए Apple लगातार नए स्टोर खोल रहा है। कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु और पुणे में दो नए आधिकारिक स्टोर खोले हैं। इसके साथ ही, भारत में अब Apple के कुल चार आधिकारिक स्टोर हो गए हैं। पहले दो स्टोर मुंबई (Apple BKC) और दिल्ली (Apple साकेत) में थे। Apple के सीईओ टिम कुक ने भी X पर पोस्ट करके इन नए स्टोर्स को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

भारत बन रहा है Apple का मैन्युफैक्चरिंग हब

Apple सिर्फ भारत में बेच ही नहीं रहा, बल्कि यहां अपने प्रोडक्ट्स का उत्पादन भी बढ़ा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब हर पांच में से एक iPhone भारत में बन रहा है। कंपनी अपने पांच कारखानों में उत्पादन बढ़ा रही है। यह कदम चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की Apple की रणनीति का हिस्सा है। साल 2024 में भारत अमेरिका, चीन और जापान के बाद Apple का चौथा सबसे बड़ा वैश्विक बाजार बन जाएगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!