Edited By Radhika,Updated: 11 Nov, 2025 04:28 PM

दिल्ली ब्लास्ट मामले समय के साथ- साथ कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है कि इस हमले के तार पाकिस्तान के साथ जुड़े हैं।
नेशनल डेस्क: दिल्ली ब्लास्ट मामले समय के साथ- साथ कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है कि इस हमले के तार पाकिस्तान के साथ जुड़े हैं। इस मामले की जांच के बीच अब आतंकी नेटवर्क का एक बेहद खतरनाक और नया चेहरा सामने आया है—जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का महिला विंग। सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन शहीद को लेकर यह सनसनीखेज खुलासा किया है।
मसूद अजहर की बहन ने सौंपी थी कमान
जाँच में पता चला है कि डॉक्टर शाहीन शहीद को भारत में जैश-ए-मोहम्मद के महिला संगठन जमात-उल-मोमिनीन की कमान सौंपने का जिम्मा दिया गया था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक शाहीन को यह मिशन सौंपने वाली कोई और नहीं, बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर थी, जो पाकिस्तान में महिला विंग की चीफ है। सादिया का पति यूसुफ अजहर कुख्यात कंधार हाईजैक साजिश का मास्टरमाइंड था, जो इस नेटवर्क के खतरनाक इरादों को दर्शाता है।
सोशल मीडिया से महिलाओं की भर्ती
सूत्रों के अनुसार डॉ. शाहीन का मुख्य काम भारत में महिलाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ना, उनका ब्रेनवॉश करना और आतंकी ऑपरेशन नेटवर्क तैयार करने वाले काम करती थी। यह खतरनाक नेटवर्क सोशल मीडिया के ज़रिए धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा था। एजेंसियों का मानना है कि शाहीन लगातार पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर्स से संपर्क में थी और स्थानीय समर्थकों की मदद से जमीनी स्तर पर भी काम शुरू हो चुका था।
डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी जैश की इस नई और खतरनाक रणनीति पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है, जिसमें महिलाओं को मनोवैज्ञानिक युद्ध और प्रचार जैसे कार्यों में इस्तेमाल करने की साजिश रची जा रही थी।