IPL Retirement: 18 साल, 5 टीमें, 97 करोड़ की कमाई: अश्विन ने IPL को कहा अलविदा

Edited By Updated: 27 Aug, 2025 01:26 PM

ashwin retire ipl ipl 2025 t20 franchise leagues

भारतीय क्रिकेट के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का बड़ा फैसला किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वे आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे, लेकिन दुनिया भर की अन्य टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में सक्रिय रहेंगे।...

नेशनल डेस्क: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही महीनों के भीतर इस टूर्नामेंट के साथ उनके 16 साल लंबे जुड़ाव का अंत हो गया। अश्विन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह घोषणा की। अश्विन ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है लेकिन विभिन्न लीग में खेल की खोज करने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।''

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी फ्रेंचाइजी को वर्षों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और सबसे महत्वपूर्ण IPL और BCCI को उन चीजों के लिए जो उन्होंने अब तक मुझे दीं। आगे जो भी मेरे सामने है उसका पूरा आनंद लेने और उसका पूरा फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं।' इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह अनिल कुंबले (619) के बाद टेस्ट मैच में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट (537) लेने वाले गेंदबाज हैं।
 

वहीं यह भी बता दें कि अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18 साल पूरे कर लिए, और एक दशक से भी पहले, मात्र ₹12 लाख की बेस प्राइस के साथ CSK की ओर से IPL में कदम रखा था। लेकिन अब जब उन्होंने लीग को अलविदा कह दिया है, तो इस दौरान उनकी कुल कमाई ने सबको हैरान कर दिया है- करीब ₹97 करोड़ से ज़्यादा!

 

नीचे देखिए उनके हर सीजन की वेतन सूची:

साल टीम भुगतान (₹ करोड़)
2008–2010 CSK 0.12 (प्रति साल)
2011–2013 CSK 3.91
2014–2015 CSK 7.50
2016–2017 RPS 7.50
2018–2021 PBKS / DC 7.60 (2018–2021 में नियमित)
2022–2024 RR 5.00 (प्रति साल)
2025 CSK 9.75 (IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ सैलरी)
कुल 97.24 करोड़

IPL में अश्विन की क्रिकेटिफ़ॉरेंस (17 साल):

  • मैच: 221

  • विकेट: 187 (औसत: 30.22, इकोनॉमी: 7.20)

  • 4/34 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • बल्ले से: 833 रन (98 पारियां, 34 नाबाद, 1 अर्धशतक)

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!