Asia Cup 2025 Final: भारत-पाक फाइनल मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी खिताब

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 08:25 PM

asia cup 2025 final big prediction made about the india pakistan final match

एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार (28 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर जहां भारतीय फैन्स पाकिस्तान की हार को लगभग तय मान रहे हैं, वहीं पाकिस्तान का ही एक क्रिकेटप्रेमी अपनी टीम पर भरोसा खो चुका है। उसका कहना है कि...

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार (28 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर जहां भारतीय फैन्स पाकिस्तान की हार को लगभग तय मान रहे हैं, वहीं पाकिस्तान का ही एक क्रिकेटप्रेमी अपनी टीम पर भरोसा खो चुका है। उसका कहना है कि फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का हारना तय है।

पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमी आमिर हुसैन की भविष्यवाणी

पाकिस्तान के रहने वाले आमिर हुसैन ने क्रिकेट एक्सपर्ट डॉ. कमर चीमा से चर्चा में कहा कि इस वक्त दुनिया का कोई भी क्रिकेट एनालिस्ट यह दावा नहीं कर सकता कि भारत हार सकता है। उनकी मान्यता है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम बेहद मजबूत है और पाकिस्तान के पास फाइनल जीतने की संभावना बेहद कम है।

पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों पर सवाल

आमिर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि

  • फखर जमान का बल्ला पूरी तरह खामोश है।
  • सईम अयूब लगातार शून्य पर आउट हो रहे हैं।
  • कप्तान सलमान अली आगा 20 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।

आमिर का कहना है कि जब टॉप ऑर्डर ही रन नहीं बना रहा तो भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत पाना नामुमकिन है।

पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने भी भारत पर लगाया दांव

क्रिकेट विश्लेषक कमर चीमा ने भी माना कि भारत इस समय पाकिस्तान से कहीं आगे है। उन्होंने साफ कहा कि फाइनल में भारत पाकिस्तान को क्लियर मार्जिन से हराने वाला है।

टूर्नामेंट में तीसरी बार भिड़ंत

रविवार को होने वाला यह फाइनल मुकाबला एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!