Year Ender 2025: साल 2025 को इन 7 जगहों पर बनाए यादगार और खास, क्रिसमस और न्यू ईयर वेकेशन के लिए है बेस्ट

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 06:19 PM

best india december christmas new year destinations 2025

साल 2025 में दिसंबर की छुट्टियों पर क्रिसमस और नए साल मनाने के लिए भारत में कई बेहतरीन डेस्टिनेशन उपलब्ध हैं। गोवा, शिमला, अंडमान-निकोबार, मनाली, पांडिचेरी, जयपुर और वायनाड जैसी जगहें विभिन्न अनुभव देती हैं। पार्टी, रोमांच, प्राकृतिक खूबसूरती और...

नेशनल डेस्क : साल का आखिरी महीना हमेशा थोड़ा भावुक लेकिन उत्साहित कर देने वाला रहता है। बीता हुआ समय यादों में बदलता है और आगे की उम्मीदें नए रास्ते खोलती हैं। दिसंबर की ठंड में जब हवा में क्रिसमस की घंटियों की धुन घुलती है और नए साल के सपनों की चमक दिखाई देने लगती है, तब भारत भर के शहर यात्रियों को बुलाते हैं।

दरअसल, दिसंबर महीने में बीते साल को विदा करने और नए साल के स्वागत का जश्न लोग यादगार तरीके से मनाने के लिए ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं। लोग ऐसी जगहों की तलाश में होते हैं, जहां क्रिसमस और नए साल पर जश्न तो मनाया ही जाता है, साथ में यादगार छुट्टी भी मनाई जा सकती है। इस साल 2025 में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के लिए भारत में कई स्थान ऐसे हैं, जो अलग-अलग अनुभव और वाइब प्रदान करते हैं।


PunjabKesari

गोवा
गोवा क्रिसमस की मस्ती और नए साल की खुशी को जाहिर करने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। भारत में दिसंबर की सर्दी में सुकून की छुट्टी बिताने के लिए गोवा सबसे पहले याद आता है। यहां क्रिसमस की रात चर्च की रोशनी दिल को छू जाती है। दिन में प्रार्थना सभाएं आयोजित होती हैं, और नए साल की पूर्व संध्या पर शानदार बीच पार्टियों का आयोजन होता है। क्रूज पार्टी, बीच पर लजीज स्थानीय व्यंजनों का स्वाद, और मजेदार वक्त आपकी ट्रिप को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। गोवा में हर सेकंड त्योहार जैसा लगता है।


PunjabKesari
शिमला
सर्दियों में हिल स्टेशन की सैर का जिक्र आए तो सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला का नाम याद आता है। शिमला सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है और दिसंबर में यह स्थान बर्फ की चादर से ढक जाता है। अगर आप क्रिसमस फिल्मों जैसा अनुभव चाहते हैं, तो शिमला के माल रोड, मशोब्रा की शांत पहाड़ियां और कुफरी की बर्फ आपको परी कथा में ले जाएंगी। यहां आप स्नोफॉल के बीच नए साल का काउंटडाउन कर सकते हैं, जो रोमांटिक होने के साथ ही मस्ती भरा अनुभव भी देता है।

PunjabKesari

अंडमान–निकोबार
अगर आप भीड़ से दूर शांतिपूर्ण नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं तो अंडमान निकोबार बेहतरीन विकल्प है। यहां समुद्र की आवाज के बीच नया साल मनाना संभव है। हैवलॉक आइलैंड के सफेद बीच पर दिसंबर की सर्दी में गर्माहट का अहसास मिलता है। आप स्कूबा डाइविंग और सनसेट कयाकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यह जगह उन यात्रियों के लिए आदर्श है जो समुद्र की लहरों और शांत वातावरण में नया साल बिताना चाहते हैं।

PunjabKesari

मनाली
रोमांच, बर्फ और स्टाइलिश न्यू ईयर पार्टी के लिए दिसंबर में मनाली का नाम आता है। यहां थोड़ी भीड़ होती है, लेकिन वाइब भी शानदार होती है। बर्फ के बीच बोनफायर, कैफे कल्चर और नए साल की अजीब-सी गर्माहट का अनुभव लेने के लिए मनाली का चयन एकदम सही है। सोलांग वैली में एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का मज़ा लिया जा सकता है, ओल्ड मनाली में कैफे और लाइव म्यूजिक का आनंद उठाया जा सकता है।

PunjabKesari

पांडिचेरी
विदेशी क्रिसमस वाइब और बीच साइड न्यू ईयर मनाने के लिए पांडिचेरी सबसे बेहतरीन जगह है। यहां क्रिसमस का नजारा बेहद सुंदर दिखाई देता है। पीले घर, चर्च की रोशनी, समुद्र की नमी और नए साल की शांत पार्टी का कॉम्बिनेशन आपकी छुट्टियों को यादगार बना देता है। रॉक बीच पर सनराइज और फ्रेंच बेकरीज का क्रिसमस चार्म आपकी यात्रा को और भी खास बना देता है।

PunjabKesari

जयपुर
शाही अंदाज में नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर का विकल्प शानदार है। दिसंबर में पिंक सिटी रंगों और रोशनी से सज जाती है। हेरिटेज होटल में रॉयल गेट टूगेदर, क्रिसमस भोज, सांस्कृतिक नाइट्स और नाहरगढ़ से नए साल की आतिशबाजी देखना इस अनुभव को और खास बना देता है।


PunjabKesari

वायनाड
प्रकृति के बीच धीमे, प्यारे और आत्मिक न्यू ईयर मनाने के लिए वायनाड का चयन किया जा सकता है। अगर आप तेज संगीत और भीड़ से दूर शांति में नया साल शुरू करना चाहते हैं, तो वायनाड सबसे सुंदर विकल्प है। यहां के जलप्रपात, कॉफी बागान और ट्री हाउस में रोमांटिक स्टे का अनुभव लिया जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!