Edited By Shubham Anand,Updated: 14 Sep, 2025 05:41 PM

असम के गुवाहाटी में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके उत्तर बंगाल और भूटान तक महसूस किए गए। यह भूकंप 2 सितंबर को सोनितपुर में आए 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के कुछ दिनों बाद आया है। फिलहाल, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।...
नेशनल डेस्क : असम के गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में शनिवार शाम 4:41 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। झटके उत्तर बंगाल और पड़ोसी देश भूटान तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के उदलगुरी ज़िले में था और इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर थी।
फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि असम भूकंप के लिहाज से एक संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह पूर्वी हिमालयी सिंटैक्सिस में यूरेशियन और सुंडा प्लेटों के संगम पर स्थित है। यह भूकंप 2 सितंबर को सोनितपुर जिले में आए 3.5 तीव्रता के झटकों के कुछ ही दिन बाद आया है। प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।