Ather Rizta ने बनाया नया रिकॉर्ड, कंपनी ने एक दिन में की 501 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

Edited By Updated: 01 Aug, 2024 11:49 AM

ather energy delivers over 500 rizta electric scooters in one day

Ather Rizta फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। कंपनी ने एक शहर में एक ही दिन में 500 से अधिक एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी है। दरअसल, एथर एनर्जी ने सोमवार...

ऑटो डेस्क. Ather Rizta फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। कंपनी ने एक शहर में एक ही दिन में 500 से अधिक एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी है। दरअसल, एथर एनर्जी ने सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे में 'Meet Rizta' कार्यक्रम में कुल 501 ईथर रिज्टा फैमिली स्कूटर की डिलीवरी करके नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी का दावा है कि यह कंपनी के इतिहास में एक दिन में सबसे बड़ी डिलीवरी है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

PunjabKesari
भाग लेने वाले ग्राहकों ने कहा कि इससे उन्हें ब्रांड की उन्नत तकनीक और डिजाइन दर्शन का गहरा अनुभव और गहरी समझ मिली है। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग, इलेक्ट्रिक वाहनों के शौकीन और नए रिज़्टा मालिक शामिल थे।

वेरिएंट्स और कीमत

PunjabKesari
नया एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट्स- S, Z और रिज्टा Z (लॉन्ग रेंज) में उपलब्ध है। 2.9kWh S मॉडल की कीमत 1,10,156 रुपये, 2.9kWh Z मॉडल की कीमत 1,25,156 रुपये और 3.7kWh टॉप मॉडल Z की कीमत 1,45,157 रुपये एक्स-शोरूम है।


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!