आतिशी का बड़ा आरोप- दिल्ली में BJP नेताओं की जेब में गया जलभराव रोकने का पैसा, गाड़ियां तैर रही हैं

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 04:36 PM

atishi s big allegation  money meant for preventing waterlogging in delhi went

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने मानसून सीजन से पहले दिल्ली में किए गए गाद हटाने के कार्यों की जांच की मंगलवार को मांग की और बीजेपी पर धन हड़पने का आरोप लगाया। गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर आईं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गाद निकालने पर...

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने मानसून सीजन से पहले दिल्ली में किए गए गाद हटाने के कार्यों की जांच की मंगलवार को मांग की और बीजेपी पर धन हड़पने का आरोप लगाया। गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर आईं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गाद निकालने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलजमाव हो रहा है। आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “यह पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए कि यह पैसा किसकी जेब में गया। क्या यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा की जेब में गया या यह भाजपा के खजाने में गया?”

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि इस मौसम में दिल्ली में जलजमाव नहीं होगा, लेकिन अब वे इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं जहां कभी पानी नहीं भरा। आतिशी ने आरोप लगाया, “सांसदों की गाड़ियां तैर रही हैं। वे नावों में बदल गयी हैं।” ‘आप' की गोवा इकाई की प्रभारी आतिशी ने कहा कि तटीय राज्य के लोग बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि सिर्फ विपक्षी दल ही नहीं बल्कि मंत्री भी प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की पोल खोल रहे हैं। आतिशी ने कहा कि ‘आप' राज्य में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर रही है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!