mahakumb

सावधान! इन तीन Apps पर हो रही सबसे ज्यादा Cyber ठगी, सरकार ने किया अलर्ट

Edited By Rohini,Updated: 02 Jan, 2025 01:35 PM

attention most cyber frauds are happening on these three apps

अगर आपके फोन में WhatsApp, Telegram और Instagram हैं तो आपको इन ऐप्स से जुड़ी साइबर ठगी के बारे में सतर्क रहने की जरूरत है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साइबर ठग इन तीन ऐप्स के जरिये लोगों को निशाना बना रहे हैं। इन ऐप्स के करोड़ों यूजर्स हैं और...

नेशनल डेस्क। अगर आपके फोन में WhatsApp, Telegram और Instagram हैं तो आपको इन ऐप्स से जुड़ी साइबर ठगी के बारे में सतर्क रहने की जरूरत है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साइबर ठग इन तीन ऐप्स के जरिये लोगों को निशाना बना रहे हैं। इन ऐप्स के करोड़ों यूजर्स हैं और लोग इन्हें रोजाना इस्तेमाल करते हैं इसलिए साइबर ठगों के लिए यहां शिकार करना आसान हो जाता है।

WhatsApp के जरिये सबसे ज्यादा ठगी

2024 के पहले तीन महीनों में सरकार के पास सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड की शिकायतें WhatsApp के माध्यम से आईं। इनकी संख्या 43,797 थी। इसके बाद Telegram से 22,680 और Instagram से 19,800 शिकायतें आईं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि साइबर ठग गूगल सर्विस प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके इन ठगियों की शुरुआत करते हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं।

यह भी पढ़ें: दौसा एक्सप्रेस Highway पर भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की भिड़ंत में कई घायल

 

कौन लोग हो रहे हैं साइबर ठगी का शिकार?

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि साइबर ठग बेरोजगार युवाओं, गृहिणियों, छात्रों और अन्य जरूरतमंद लोगों को ज्यादा निशाना बना रहे हैं। ये लोग बड़ी मात्रा में पैसा गंवा रहे हैं जिसमें उधार लिया हुआ पैसा भी शामिल होता है। साइबर ठगी के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर स्लेवरी भी शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 में लगेंगे 4 ग्रहण, जानिए भारत में कब और कितने आएंगे नज़र?

 

फेसबुक पर भी कार्रवाई

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि साइबर ठग फेसबुक पर स्पॉन्सर्ड एड्स के माध्यम से गैरकानूनी लोन देने वाली ऐप्स लॉन्च कर रहे हैं। इन लिंक्स को पहचानकर सरकार इन पर कार्रवाई करती है। जरूरत पड़ने पर फेसबुक को इन लिंक्स को हटाने का निर्देश भी दिया जाता है।

वहीं इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया ऐप्स पर साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं और इनसे बचने के लिए यूजर्स को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!