UPI यूज़र्स ध्यान दें! अब इस तारिख के बाद ऑनलाइन पैसे भेजने पर लगेगा चार्ज, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Edited By Updated: 14 Aug, 2025 11:14 AM

bad news for those who transfer money online charges will be levied on imps

अगर आप भी ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 15 अगस्त से देश के तीन बड़े बैंकों- भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाने का फैसला किया...

नेशनल डेस्क। अगर आप भी ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 15 अगस्त से देश के तीन बड़े बैंकों- भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाने का फैसला किया है। अब रियल-टाइम फंड ट्रांसफर के लिए आपको शुल्क देना होगा।

क्यों लग रहा है यह चार्ज?

बैंकों का कहना है कि यह बदलाव डिजिटल लेनदेन को और ज़्यादा पारदर्शी बनाने और अपनी परिचालन लागत (ऑपरेशनल कॉस्ट) को संतुलित करने के लिए किया गया है। हालाँकि अच्छी बात यह है कि सैलरी अकाउंट और बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) धारकों को इस शुल्क से छूट दी गई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: Azadi Firing: गोलियों की गूंज में डूबा आजादी का जश्न, इस देश में हवाई फायरिंग से मासूम सहित 3 लोगों की मौत

SBI के नए IMPS चार्जेस

SBI के नए नियमों के अनुसार IMPS ट्रांजेक्शन पर शुल्क कुछ इस तरह से लागू होगा:

➤ ₹1,000 तक: कोई शुल्क नहीं।

➤ ₹1,001 से ₹10,000: ₹2 का शुल्क।

➤ ₹10,001 से ₹1 लाख: ₹5 का शुल्क।

यह भी पढ़ें: School Closed: इस राज्य में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, जानिए किस वजह से आदेश हुआ जारी?

➤ ₹1 लाख से ₹2 लाख: ₹10 का शुल्क।

➤ ₹2 लाख से ₹5 लाख: ₹20 का शुल्क।

PunjabKesari

यह शुल्क ऑनलाइन और बैंक शाखा दोनों माध्यमों से किए गए लेनदेन पर लागू होगा।

PNB और केनरा बैंक के नियम

➤ PNB में ₹1,000 तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा जबकि ₹1,001 से ₹25,000 पर ₹4 और ₹25,001 से ₹5 लाख तक के ट्रांजेक्शन पर ₹8 का शुल्क लगेगा।

PunjabKesari

➤ केनरा बैंक ने भी अलग-अलग राशियों के लिए ₹3 से ₹15 तक का शुल्क तय किया है।

यह बदलाव मुख्य रूप से उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो बड़े लेनदेन करते हैं। हालाँकि छोटे लेनदेन करने वाले ग्राहकों के लिए ₹1,000 तक की छूट एक राहत की बात है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!