सड़क पर  हैवानियत का नंगा नाच, पीट- पीटकर उधेड़ दी चमड़ी, तोड़ डाली 40 हड्डियां, तड़पते युवक को देखकर भी अनजान बनी रही पुलिस

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 12:46 PM

barbarism on the road skin tore off due to beating police remained ignorant

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ मूसाखेड़ी इलाके में चोरी के संदेह में एक युवक को कुछ सुरक्षा गार्डों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ मूसाखेड़ी इलाके में चोरी के संदेह में एक युवक को कुछ सुरक्षा गार्डों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

PunjabKesari

दर्दनाक पिटाई और मौत

जानकारी के अनुसार मूसाखेड़ी निवासी 32 वर्षीय उमेंद्र बघेल को मंगलवार सुबह मूसाखेड़ी पेट्रोल पंप के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मटेरियल के पास पाया गया। कंपनी के गार्डों और कर्मचारियों को शक था कि उमेंद्र चोरी करने आया था। इस शक के आधार पर उन्होंने उमेंद्र को डंडों और पाइपों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी भीषण थी कि उमेंद्र के शरीर की चमड़ी उधड़ गई और बाद में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी 40 हड्डियां टूट गईं थीं।

पिटाई के बाद हमलावर उमेंद्र को ऑफिसर्स बिल्डिंग के पास एक ग्रीन बेल्ट में फेंक कर चले गए। घायल उमेंद्र घंटों वहीं दर्द से कराहता रहा। चौंकाने वाली बात यह है कि इस रास्ते से कई पुलिसकर्मी और अधिकारी भी गुज़रे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आखिरकार उमेंद्र ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

परिजनों का प्रदर्शन और पुलिस पर आरोप

उमेंद्र की मौत के बाद उसके परिजनों में भारी आक्रोश था। मंगलवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर आज़ाद नगर थाने पहुँच गए और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कंपनी के ठेकेदार संतोष तोमर और सुभाष दास को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें 7-8 आरोपी दिखाई दे रहे हैं।

जब पुलिस ने तत्काल उचित जवाब नहीं दिया तो परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रखकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाने की कोशिश की। थाना पुलिस ने एंबुलेंस को रोककर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शाम तक परिजन थाने में डटे रहे और आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने परिवार की महिलाओं और पुरुषों को भगाने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- छांगुर बाबा पर फूटा अनिरुद्धाचार्य का गुस्सा, कहा- 'इनके 10-10 बच्चे होते हैं जो तुम्हारे बच्चों को मारेंगे..',

हत्या का मामला दर्ज

शाम को उमेंद्र के परिजनों ने एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा से मुलाकात की। डीसीपी ने उन्हें बताया कि पुलिस ने पाँच आरोपियों— रामअवतार, बहादुर, साहिल, सुजीत और राहुल— के खिलाफ हत्या (धारा 302) का मामला दर्ज कर लिया है। ये सभी आरोपी गार्ड और कंपनी के कर्मचारी हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही परिजनों ने शव को थाने से उठाया और अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए. परिजनों ने कंपनी से क्षतिपूर्ति राशि की भी मांग की है।

यह घटना एक बार फिर सुरक्षा गार्डों की क्रूरता और आम जनता के प्रति उदासीनता पर सवाल खड़े करती है साथ ही पुलिस के शुरुआती रवैये पर भी सवाल उठते हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!