देश के सिलिकॉन सिटी में दिन-दिहाड़े 7 करोड़ की लूट, RBI अधिकारी बनकर आए थे अपराधी

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 09:07 PM

bengaluru atm robbery 7 crore heist

बेंगलुरु में दिनदहाड़े 7.11 करोड़ रुपये की बड़ी एटीएम लूट हुई। इनोवा कार में सवार छह-सात अपराधियों ने गाड़ी को रोककर पैसों से भरी सीएमएस गाड़ी से रकम लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने खुद को RBI अधिकारी बताया और फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया। पुलिस...

नेशनल डेस्क: सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में बुधवार दोपहर 7.11 करोड़ रुपये की लूट की वारदात ने शहर में सनसनी मचा दी। घटना साउथ एंड सर्कल के पास हुई, जहां इनोवा कार में सवार छह-सात अपराधियों ने एटीएम में पैसे डालने जा रही वाहन को रोका और 7.11 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए। लूट की यह घटना जयदेरी डेयरी सर्कल के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, लूट की वारदात का शिकार हुई गाड़ी का नंबर GJ 01 HT 9173 था। यह गाड़ी एटीएम में पैसे जमा करने के लिए जा रही थी। उसी दौरान, जयदेरी डेयरी सर्कल पर इनोवा कार में सवार अपराधियों ने गाड़ी को रोका और खुद को RBI अधिकारी बताकर चालक और गनमैन सहित सभी कर्मचारियों को धमकाया। आरोपियों ने गाड़ी को डेयरी सर्कल फ्लाईओवर पर खड़ा किया, पैसों से भरी सीएमएस गाड़ी से रकम अपने वाहन में लादकर फरार हो गए।

खुद को बताया RBI अधिकारी
अपराधियों ने जयनगर थाना क्षेत्र के अशोक स्तंभ के पास गाड़ी को रोकते हुए दावा किया कि वे RBI से हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी नियमों का उल्लंघन कर रही है। इसके बाद उन्होंने गाड़ी को हाईजैक किया और थाने आने का निर्देश दिया। लूट की घटना के समय एटीएम वाहन में चार CMS कर्मचारी सवार थे एक ड्राइवर, दो गनमैन और एक कैश डिपॉजिटर। इन कर्मचारियों से पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें सिद्धपुर पुलिस स्टेशन ले गई है।

फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि अपराधियों की इनोवा कार पर KA 03 NC 8052 नंबर की फर्जी प्लेट लगी थी। असल में यह एक मारुति सुजुकी इनोवा कार थी। इससे स्पष्ट होता है कि इस लूट की पूरी योजना पहले से तैयार की गई थी और अपराधी इसे अंजाम देने में पूरी तरह से संगठित थे।

पुलिस जांच और सुरक्षा कड़ी
लूट की घटना के तुरंत बाद सुड्डागुंटेपल्या पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट टीम और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लूट के बाद अपराधी होसाकोट की तरफ भाग निकले। वे डेयरी सर्कल, कोरमंगला, सोनी वर्ल्ड जंक्शन, डोम्लुर, मराठाहल्ली और व्हाइटफील्ड होते हुए होसाकोट की ओर जा रहे थे।

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त ने इस बड़ी लूट के बाद शहर में हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी करने और वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए हैं ताकि अपराधियों को शहर से बाहर जाने से रोका जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!