कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खबर- AIIMS डायरेक्टर का दावा, इसी महीने मिल सकता है टीका

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Dec, 2020 03:07 PM

big news on the corona vaccine

कोरोना वायरस महामारी से सभी लोग उब चुके हैं। हर किसी को इंतजार है कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी और इस महामारी से निजात मिलेगी। दुनियाभर के कई देशों में अलग-अलग दवा कंपनियों की वैक्सीन ट्रायल पर चल रही है। इस बीच एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप...

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस महामारी से सभी लोग उब चुके हैं। हर किसी को इंतजार है कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी और इस महामारी से निजात मिलेगी। दुनियाभर के कई देशों में अलग-अलग दवा कंपनियों की वैक्सीन ट्रायल पर चल रही है। इस बीच एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देशवासियों के साथ अच्छी खबर शेयर की है। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि भारत में कोरोना टीके का ट्रायल आखिरी चरण में है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसी महीने या फिर अगले महीने तक कोरोना वैक्सीन आ जाए। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि इंडियन रेगुलेटरी अथोरिटी से हमें जल्द ही इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन लेनी चाहिए ताकि जनता को वैक्सीन देना शुरू किया जा सके। 

PunjabKesari

70- 80 हजार वॉलंटीयर्स को लगा टीका
 डॉ. गुलेरिया ने बताया कि 70- 80 हजार वॉलंटीयर्स को टीका लगाया गया है और अब तक किसी पर कोई गलत प्रभाव नहीं दिखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि डेटा से यह पता चलता है कि टीका थोड़े समय के लिए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि टीके को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन, उपयुक्त स्टोर वेयरहाउस उपलब्ध करने, रणनीति विकसित करने, टीकाकरण और सीरिंज की उपलब्धता सहित केंद्र और राज्य स्तर पर टीका वितरण योजना के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

PunjabKesari

बुजुर्गों और स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका
डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना टीका सबसे पहले उनको दिया जाएगा जिनको इस महामारी से ज्यादा खतरा है। बुजुर्ग और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका सबसे पहले लगाया जाना चाहिए। चेन्नई में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर प्रभाव को लेकर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जब हम बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाते हैं, तो उनमें से कुछ को कोई न कोई बीमारी हो सकती है, जो टीके से संबंधित नहीं हो सकती। इसलिए हर बात का ध्यान भी रखना होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!