Edited By Mehak,Updated: 10 Nov, 2025 03:59 PM

यदि आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो उनका सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है। बार-बार नए कार्ड के लिए आवेदन करना, बिल समय पर न चुकाना या पुराने कार्ड बंद कर देना आपके सिबिल स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार मीडियम इनकम वाले...
नेशनल डेस्क : आजकल हर महीने सैलरी मिलने के बाद कई लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। भारत में तेजी से बढ़ती डिजिटल इकोनॉमी के दौर में क्रेडिट कार्ड अब सिर्फ शॉपिंग या ट्रैवल के लिए नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गए हैं। रिपोर्ट बताती है कि हर तीसरे कार्डधारक के पास दो या उससे ज्यादा कार्ड्स हैं। ऑफर्स, रिवॉर्ड्स और कैशबैक जैसी सुविधाएं लुभावनी लगती हैं, लेकिन इसके पीछे सिबिल स्कोर को नुकसान पहुंचाने वाला खतरा भी छिपा है।
भरोसेमंद ग्राहक कौन माना जाता है?
कई कार्ड्स का फायदा तभी मिलता है जब उनका सही और संतुलित इस्तेमाल किया जाए। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास दो कार्ड्स हैं और दोनों की लिमिट 1 लाख रुपये है, और आप कुल मिलाकर 50,000 रुपये ही खर्च करते हैं, तो आपका क्रेडिट यूजेशन रेश्यो 25% रहेगा। कम क्रेडिट यूजेशन वाला ग्राहक बैंक की नजर में भरोसेमंद माना जाता है।
सिबिल स्कोर कैसे खराब होता है?
- बार-बार नए कार्ड्स के लिए आवेदन करने पर हार्ड इनक्वायरी दर्ज होती है, जिससे सिबिल स्कोर गिर सकता है।
- यदि किसी कार्ड का भुगतान समय पर नहीं होता है, तो पूरा सिबिल स्कोर प्रभावित होता है।
- पुराने कार्ड्स बंद करने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कमजोर हो जाती है और बैंक आपको वित्तीय रूप से नए या अस्थिर मानता है।
कितने कार्ड्स रखना सही है?
एक्सपर्ट्स के अनुसार:
- मीडियम इनकम वाले लिए 2-3 कार्ड्स पर्याप्त हैं।
- ट्रैवलर्स और बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए 4 कार्ड्स तक ठीक हैं, बशर्ते बिल समय पर चुका सकें।
- इससे ज्यादा कार्ड्स 'प्लास्टिक प्रेशर'बढ़ा सकते हैं और वित्तीय स्वास्थ्य पर असर डाल सकते हैं।
सही इस्तेमाल की टिप्स
- लिमिट तक खर्च न करें और सभी बिल समय पर चुकाएं।
- क्रेडिट कार्ड्स को समझदारी से मैनेज करें, जैसे बैलेंस्ड इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो।
- पुराने कार्ड्स को बंद करने से बचें, क्योंकि ये आपकी क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत रखते हैं।