आधार कार्ड पर बड़ा फैसला: दिसंबर में बदलेगा कार्ड का स्वरूप, सिर्फ दिखाई देगा फोटो और QR कोड

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 05:50 PM

aadhaar card format to change in december only photo and qr code will be visibl

UIDAI आधार कार्ड में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। नए आधार कार्ड पर सिर्फ फोटो और QR कोड होगा, जबकि नाम, पता और आधार नंबर दिखाई नहीं देंगे। इससे डेटा चोरी व दुरुपयोग पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। QR कोड में सभी जानकारी सुरक्षित रूप से एन्क्रिप्टेड...

नेशनल डेस्कः UIDAI आधार कार्ड से जुड़े निजी डेटा के दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़ी तैयारी कर रहा है। अब ऐसे नए आधार कार्ड जारी किए जाने की योजना है, जिनमें केवल धारक की फोटो और QR कोड दिखाई देगा। इस QR कोड में नाम, पता और आधार नंबर जैसी सभी जानकारी सुरक्षित रूप से एन्क्रिप्टेड रहेगी। इससे किसी भी तरह की जानकारी चोरी होने का खतरा काफी कम हो जाएगा।
दुरुपयोग पर UIDAI की चिंता
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के अनुसार, सिम कार्ड कंपनियों, होटल, गेस्ट हाउस, सोसायटी और इवेंट आयोजकों द्वारा आधार कार्ड की कॉपी लेकर डेटा स्टोर करने के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे मामलों ने डेटा के गलत हाथों में जाने की आशंका को बढ़ा दिया है। इसी वजह से आधार कार्ड डिजाइन में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लेने पर विचार किया जा रहा है।

नए आधार कार्ड में होने वाले प्रमुख बदलाव

- कार्ड पर अब केवल तस्वीर और QR कोड दिखाई देगा।
- नाम, पता, जन्मतिथि और 12 अंकों का आधार नंबर कार्ड पर प्रदर्शित नहीं होंगे।
- QR कोड में सभी जानकारी सुरक्षित रूप से छुपी रहेगी, जिससे ऑफलाइन वेरिफिकेशन आसान होगा और डेटा चोरी रोकने में मदद मिलेगी।

UIDAI का नया ऐप होगा लॉन्च
UIDAI नए आधार कार्ड के साथ एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस ऐप में QR कोड स्कैनिंग, फेशियल रिकॉग्निशन जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!