Bihar CM Face: तेजस्वी यादव होंगे बिहार के सीएम पद का चेहरा, सीटों पर आज खत्म होगा सस्पेंस

Edited By Updated: 23 Oct, 2025 10:57 AM

bihar cm face tejashwi yadav will be the face for the post of cm of bihar

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में चल रहा सस्पेंस आज खत्म होने वाला है। राजधानी पटना में सुबह 11:30 बजे महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसमें तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित...

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में चल रहा सस्पेंस आज खत्म होने वाला है। राजधानी पटना में सुबह 11:30 बजे महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसमें तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार किए गए मंच के पोस्टरों में केवल तेजस्वी यादव का ही चेहरा दिखाई दे रहा है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा होगी और साथ ही सीट बंटवारे पर भी अंतिम मुहर लगेगी। सूत्रों के अनुसार, गठबंधन में शामिल सभी दल इस बात पर सहमत हो गए हैं कि अधिक से अधिक सीटों पर उनका एक ही उम्मीदवार चुनाव लड़े।

PunjabKesari

फ्रैंडली फाइट पर खत्म होगा विवाद?

महागठबंधन के भीतर 13 सीटों पर 'फ्रैंडली फाइट' (जहाँ गठबंधन के ही उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं) की स्थिति बनी हुई थी। खासकर RJD और Congress के उम्मीदवारों के बीच। अब यह उम्मीद की जा रही है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इन सीटों से भी समन्वय बनाकर नामांकन वापस लिया जाएगा, सिवाय उन कुछ स्थानों के जहाँ रणनीति के तहत ऐसा करना गठबंधन के लिए फायदेमंद हो।

आरजेडी ने 143, कांग्रेस ने 61, सीपीआई (एमएल) ने 20, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 4 और वीआईपी (VIP) ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस तरह 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए महागठबंधन के कुल 252 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से आरजेडी-कांग्रेस पांच सीटों पर आमने-सामने हैं।

PunjabKesari

गहलोत ने की थी लालू-तेजस्वी से मुलाकात

प्रेस कॉन्फ्रेंस और अंतिम फैसलों की घोषणा से पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 अक्टूबर को लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा था कि तेजस्वी के साथ उनकी 'अच्छी बातचीत' हुई है और 'कोई झगड़ा नहीं है', सब मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे।

बीजेपी ने कसा तंज

पोस्टर से राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की तस्वीर गायब होने पर बीजेपी (BJP) ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को 'डिलीट' करके उनकी हैसियत दिखा दी गई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आरजेडी राहुल गांधी को बोझ समझती है, और कहा कि इससे पता चलता है कि महागठबंधन का कोई 'विजन' नहीं है, केवल 'फूट' और 'भ्रम' है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!