Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Jun, 2025 04:20 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर–रायपुर रोड पर रविवार देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक इनोवा कार अचानक अनियंत्रित हो गई। चकरभाठा थाना क्षेत्र स्थित गुरु नानक ढाबा के पास कार का ड्राइवर चलते वाहन का गेट खोल कर गुटखा थूकने लगा। तभी संतुलन बिगड़ा और गाड़ी...
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर–रायपुर रोड पर रविवार देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक इनोवा कार अचानक अनियंत्रित हो गई। चकरभाठा थाना क्षेत्र स्थित गुरु नानक ढाबा के पास कार का ड्राइवर चलते वाहन का गेट खोल कर गुटखा थूकने लगा। तभी संतुलन बिगड़ा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना में कपड़ा कारोबारी जैकी गेही (42) की मौके पर ही मौत हो गई। वे बिलासपुर के जाने–माने थोक व्यापारी थे और रायपुर से माल लेकर लौट रहे थे। परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं जिन पर अब पूरा बोझ आ गया है। कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में ड्राइवर सहित तीन अन्य साथी गंभीर घायल हुए जिन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी को सिर और रीढ़ की चोटें आई हैं हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच में क्या सामने आया
चकरभाठा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक बयान में ड्राइवर ने स्वीकार किया कि उसने गुटखा पीक थूकने के लिए अचानक दरवाजा खोला जिससे स्टियरिंग पर पकड़ छूट गई। शराब या नशा टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है।
जानलेवा लापरवाही से सबक
ट्रैफिक विशेषज्ञों का कहना है कि चलती गाड़ी में दरवाजा खोलना गंभीर अपराध है। गुटखा थूकने जैसी आदतें सड़क हादसों की बड़ी वजह बनती हैं। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन रोक कर ही ऐसे काम करें वरना जान गंवाने का खतरा रहता है।