Edited By ,Updated: 03 Mar, 2017 07:21 PM

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी को अश्लील और गंदे मैसेज भेज परेशान करने का एक मामला सामने आया है।
नई दिल्ली: भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी को अश्लील और गंदे मैसेज भेज परेशान करने का एक मामला सामने आया है। दरअसल इस मामले में शायना ने पुलिस में एक अज्ञात व्यक्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम भेजी गई है। पुलिस के मुताबिक शायना एनसी के मोबाइल पर गंदे व अश्लील मैसेज भेजे गए हैं।
शायना ने मैसेज भेजने वाले को चेताया भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायद दी। यह मामला महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज कर लिया गया है। शायना ने बताया कि वह व्यक्ति सोशल मीडिया पर मुझे तंग कर रहा था। इसलिए ऐसे मामलों में जो किया जाना चाहिए वहीं मैंने किया। मैंने पुलिस में शिकायत की और मैं ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहती हूं।
गौरतलब है कि शायना को पिछले साल दिसंबर में भी इस तरह के मैसेज मिल रहे थे। वह मुंबई में रहती हैं और फैशन इंडस्ट्री का भी जाना पहचाना नाम है। राजनीति के साथ ही शायना समाज सेवा से भी जुड़ी हुई हैं। वहीं 2014 में भाजपा में शामिल हुई थी। महाराष्ट्र भाजपा की कोषाध्यक्ष भी हैं और भाजपा की नेशनल एग्जीक्यूटिव की सदस्य भी हैं। शायना को भाजपा की तेजतरार नेताओं में गिना जाता है। हालांकि अभी तक उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है लेकिन उनका नाम कई बार टिकट वितरण में आया है।