Red Fort Blast: लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट, 11 राज्यों में सुरक्षा कड़ी

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 11:51 AM

blast at delhi red fort security lapse high alert in 11 states delhi ncr

सोमवार शाम राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयंकर धमाके ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। इस सुरक्षा चूक के बाद सरकार ने तुरंत सतर्कता बढ़ा दी है और देश के 11 राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश,...

नेशनल डेस्क:  सोमवार शाम राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयंकर धमाके ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। इस सुरक्षा चूक के बाद सरकार ने तुरंत सतर्कता बढ़ा दी है और देश के 11 राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान सहित तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एयरपोर्ट, मेट्रो और सार्वजनिक स्थल हाई अलर्ट पर
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों के साथ-साथ एनसीआर के प्रमुख जिलों में CISF ने सतर्कता बढ़ा दी है। राजस्थान, गुजरात और पंजाब को पाकिस्तान बॉर्डर से संवेदनशील माना जा रहा है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में भी अलर्ट जारी किया गया है। नागपुर में RSS मुख्यालय के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जिला स्तर पर सुरक्षा टीमों की सतर्कता
हाई अलर्ट वाले राज्यों में जिला पुलिस और सुरक्षा टीमों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दल प्रमुख स्थानों पर तैनात किए गए हैं। एनसीआर के जिलों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, होटल और धर्मशालाओं में लगातार चेकिंग की जा रही है।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सुरक्षा बढ़ाई गई
यूपी के अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। क्विक रिस्पॉन्स टीम और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। उत्तराखंड के सभी 13 जिले हाई अलर्ट पर हैं, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और उधम सिंह नगर के प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बढ़ाई गई
उज्जैन में महाकाल मंदिर और रायपुर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। होटल, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाके लगातार चेक किए जा रहे हैं।

राजस्थान और बिहार में पुलिस की तैयारी
जयपुर और अन्य शहरों में नाकाबंदी और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। राजस्थान में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बिहार में नेपाल बॉर्डर से सटे सात जिलों को संवेदनशील माना गया है और सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।

राजधानी में सुरक्षा के हर स्तर पर सतर्कता
दिल्ली धमाके के बाद राजधानी और एनसीआर में सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं। सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख पर्यटक स्थलों, मंदिरों और ट्रांसपोर्ट हब में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!