PHOTOS: बच्चों संग मस्ती...कनॉट प्लेस के नजारे, भारत पहुंचते ही 'देसी' अंदाज में दिखे ब्रिटिश PM और उनकी पत्नी

Edited By Updated: 09 Sep, 2023 01:02 PM

british pm and his wife seen in desi style as soon as they reached india

भारत जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। इस समिट को सफल बनाने के लिए देश ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

नेशनल डेस्क: भारत जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। इस समिट को सफल बनाने के लिए देश ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जी20 बैठक में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का 'देसी' लुक देखने को मिला। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कुछ खास पल बिताए। उनके इस पल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
PunjabKesari
बच्चों के साथ खूब मस्ती की
जी20 बैठक में शामिल होने से पहले ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक राजधानी दिल्ली स्थित ब्रिटिश काउंसिल हेडक्वार्टर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति मौजूद थीं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। ऋषि सुनक ने बच्चों के साथ ढेर सारी बातें की और बच्चों ने भी बातों का जवाब दिया। बच्चों से मुलाकात के समय ऋषि सुनक और अक्षरा मूर्ति काफी खुश नजर आए।
PunjabKesari
ब्रिटेन पीएम सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटिश काउंसिल पहुंचने के बाद लॉबी में एक फुटबॉल के साथ भी ट्रिक्स करती हुई नजर आईं। उनके इस अंदाज को देखकर वहां मौजदू लोग भी हैरान रह गए।
PunjabKesari
इसके बाद पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के पास टहलते हुए नजर आए। हालांकि इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी साथ में मौजूद थे। इसके अलावा नई दिल्ली में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने कुछ लोगों के साथ मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाएं।
PunjabKesari
वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'आज के विश्व नेताओं से मिलने से पहले मैं कल के विश्व नेताओं से मिल रहा हूं। भारत में ब्रिटिश काउंसिल में छात्रों और कर्मचारियों से मिलना शानदार रहा है। जो दोनों देशों यूके और भारत के बीच मौजूद जीवंत पुल का प्रतिबिंब है।'
PunjabKesari
बता दें कि नई दिल्ली पहुंचने पर ब्रिटिष पीएम और उनकी पत्नी का केंद्रीय मंक्षी अश्विनी चौबे ने शानदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने जय सियाराम से उनका स्वागत किया। उन्होंने दोनों को भारत की बेटी और दामाद बताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!