दहेज के लिए हैवानियत...पहले गर्म चिमटे से जलाया, फिर कोल्ड ड्रिंक में दिया जहर, मौत से लड़ रही पीड़िता महिला

Edited By Updated: 25 Aug, 2025 05:21 PM

brutality for dowry first burnt with hot tongs then poisoned in cold drink

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ दहेज के लालच में ससुराल वालों ने एक महिला पर ऐसे जुल्म ढाए हैं कि सुनकर रूह काँप जाएगी। पति और ससुराल वालों ने पहले तो महिला को गर्म चिमटे और डंडों से पीटा, और फिर कोल्ड...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ दहेज के लालच में ससुराल वालों ने एक महिला पर ऐसे जुल्म ढाए हैं कि सुनकर रूह काँप जाएगी। पति और ससुराल वालों ने पहले तो महिला को गर्म चिमटे और डंडों से पीटा, और फिर कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर पिला दिया। महिला की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: इंसाफ मांग रहे SSC के छात्रों पर भाजपा की तानाशाही, रात के अंधेरे में लाठियों से पिटा- केजरीवाल

क्या है पूरा मामला?
यह घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर की है। पीड़िता सोनाली की शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले गाड़ी की डिमांड को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। एक महीने पहले, जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो पति, सास, ससुर और ननद ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
गंभीर चोटें: सोनाली के शरीर पर गर्म चिमटे से जलाने और डंडों से मारने के कई गंभीर निशान हैं।
ज़हर देकर मारने की कोशिश: बेरहमी की हद तो तब पार हो गई जब ससुराल वालों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।


दिल्ली में चल रहा है इलाज
घटना की जानकारी मिलने पर सोनाली के माता-पिता तुरंत ग्वालियर पहुंचे और उसे बिरला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सोनाली के पिता सतीश शर्मा की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!