Bumper Discount: ठंड से पहले गीजर खरीदने की सोच रहे हैं? यहां मिल रहे हैं 50% से ज्यादा छूट के साथ दमदार मॉडल

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 03:28 PM

bumper discount looking to buy a new geyser before the winter sets in

कुछ ही महीनों में सर्दियां आने वाली है और इस दौरान नहाने, हाथ धोने और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए गर्म पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है। ऐसे में गीजर घर में बहुत काम आते हैं। बटन दबाते ही पानी गर्म हो जाता है और आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। अगर आप इस...

नेशनल डेस्क : कुछ ही महीनों में सर्दियां आने वाली है और इस दौरान नहाने, हाथ धोने और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए गर्म पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है। ऐसे में गीजर घर में बहुत काम आते हैं। बटन दबाते ही पानी गर्म हो जाता है और आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। अगर आप इस सर्दी में नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart Big Billion Days सेल आपके लिए बहुत अच्छी डील्स लेकर आई है। इस सेल में कई गीजर पर 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा की छूट मिल रही है वो भी दमदार मॉडल्स के साथ।

HindWare गीजर

HindWare Smart Appliances IMMEDIO 3L इंस्टैंट गीजर पर इस समय भारी डिस्काउंट है। इसकी असली कीमत 5,990 रुपये है, लेकिन सेल में इसे केवल 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। 3 लीटर की क्षमता वाला यह गीजर स्टेनलेस स्टील टैंक के साथ आता है। कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी भी देती है।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: शारदीय नवरात्रि से पहले सोने के दामों में आया भारी उछाल, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Havells गीजर

Havells Adonia Spin 15L स्टोरेज गीजर भी सेल में उपलब्ध है। 15 लीटर की क्षमता वाला यह गीजर 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 9,790 रुपये में मिल रहा है। इसे 5 स्टार एनर्जी रेटिंग मिली है और इसमें टैंक पर 7 साल, हीटिंग एलिमेंट्स पर 4 साल की वारंटी दी गई है। इसके अलावा Havells Instanio 10L गीजर भी सेल में है। इसकी असली कीमत 14,290 रुपये है, लेकिन अभी यह 6,390 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें - GST Cut: 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों पर मिलेगा तगड़ा फायदा, जानें कैसे

Orient Electric गीजर

Orient Electric SWCN10VPG8K2-WB 10 लीटर स्टोरेज वाला गीजर भी भारी छूट के साथ उपलब्ध है। इसकी असली कीमत 12,490 रुपये है, लेकिन सेल में इसे केवल 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके टैंक पर 5 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!