GST Cut: 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों पर मिलेगा तगड़ा फायदा, जानें कैसे

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 02:05 PM

gst cut cars priced below rs 10 lakh will get huge benefits know how

GST रिफॉर्म्स 2.0 के तहत छोटे पेट्रोल और CNG इंजन वाली कारों पर टैक्स घटा दिया गया है। इसका फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा। 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कई लोकप्रिय कारें सस्ती हो गई हैं। Maruti S-Presso, Alto, Celerio और WagonR की कीमत में लाखों रुपये...

नेशनल डेस्क : GST छूट अब छोटे पेट्रोल और CNG इंजन वाली कारों पर टैक्स में कटौती कर दी गई है। इसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा। खासकर उन लोगों के लिए यह बड़ी खबर है जो 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।

GST कट के बाद कई लोकप्रिय कारों की कीमतों में भारी कमी आई है। आइए जानते हैं किन वाहनों पर आपको कितनी बचत होने वाली है:

1. Maruti S-Presso

मारुति सुजुकी की की ये कार अब देश की सबसे सस्ती कार बन चुकी है। GST कट के बाद इस पर 1.29 लाख रुपये की छूट मिली है। नई एक्स-शोरूम कीमत अब 3.49 लाख रुपये हो गई है।

2. Maruti Alto

Maruti Alto की कीमत भी कम हुई है। GST कट के बाद यह 1.07 लाख रुपये सस्ती हो गई है। अब इसके हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये हो गई है।

3. Maruti Celerio

मारुति Celerio की कीमत में 94,100 रुपये की कमी आई है और अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये है।

4. Maruti WagonR

देश की सबसे पॉपुलर कार WagonR की कीमत GST कट के बाद घटकर 4.98 लाख रुपये रह गई है।

5. Tata Tiago

Tata Tiago की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट XZA AMT CNG के लिए यह 8.55 लाख रुपये तक जाती है। GST 2.0 के बाद इसकी कीमत में औसतन 42,000 रुपये की कमी आएगी। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: शारदीय नवरात्रि से पहले सोने के दामों में आया भारी उछाल, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

6. Tata Punch

Tata Punch के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.32 लाख रुपये है। GST कट के बाद इस पर 85,000 रुपये के करीब की छूट मिलेगी और नई कीमत 9.47 लाख रुपये होगी।

7. Tata Nexon

Tata Nexon के हर वेरिएंट पर GST कट लागू हुआ है। इस कार की कीमतों में 68,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की कमी देखने को मिलेगी।

कैसे होगा बड़ा फायदा?

  • छोटे पेट्रोल और CNG वाहनों की कीमत अब पहले से काफी कम हो गई है।
  • इससे ग्राहकों के लिए बजट फ्रेंडली विकल्प और किफायती गाड़ियां खरीदना आसान होगा।
  • नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!